नई दिल्ली :– किसानों पर देशद्रोह की बात को लेकर आप पार्टी के प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा , साथ ही महत्वपूर्ण खुलासे किए है , जिसमे उन्होंने बीजेपी को हिंसा भड़काने का आरोप लगाया , साथ ही हिंसा मामले को लेकर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है ।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा ने देशद्रोह किया है, यह पूरे देश ने देखा है। भाजपा के नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए।
भाजपा के लोगों ने गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली में दंगा कराकर पूरे देश को बदनाम किया और अब देश के जवानों और किसानों को आपस में लड़ाने की कोशिश रहे हैं। उन्होंने कहा, कल सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों पर हमला करने वाले स्थानीय निवासी नहीं थे, बल्कि वे भाजपा के लोग थे, कई वायरल वीडियो इसके सबूत हैं।
बॉर्डर पर धरनारत किसानों पर हमला करने वाले भाजपा नेताओं की कहीं पोल न खुल जाए, इसीलिए बॉर्डर और उसके आसपास इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई थी। भाजपा ने किसानों को देशद्रोही बताने के लिए साजिश के तहत सिंघु बॉर्डर पर अपने आदमी दीप सिद्धू का जत्था खड़ा किया। पुलिस ने उसे लालकिले तक जाने दिया और उसने तोड़फोड़ कर निशान साहिब का झंडा लगा दिया।
सौरभ भारद्वाज ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सिंघु बॉर्डर-टिकरी बॉर्डर पर कैसे पहुंच गए। सिंघु बॉर्डर से करीब करीब आधा किलोमीटर दूर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। पत्रकार और जो लोग वहां पर जाते हैं वह यह बात जानते हैं। वहां पर पुलिस की बैरिकेडिंग है। वहां पर कल कम से कम ढाई हजार पुलिस वाले थे। दिल्ली पुलिस के लोग और रैपिड एक्शन फोर्स थी। उसका काम ही यह है कि दंगा करने वालों को हर तरह से रोक सकते हो। उनके पास लाठीचार्ज करने के लिए हथियार भी होते हैं। सारी की सारी पुलिस फोर्स वहां पर मौजूद थी। उस पुलिस फोर्स ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को वहां से जाने का रास्ता दिया। भाजपा के कार्यकर्ता लाठी-डंडे और गाली गलौज करते हुए किसानों की तरफ बढ़े। पुलिस सिर्फ आंख बंद करके उनको देखती रही और उनको जाने दिया। जहां पर पुलिस पानी का टैंकर, टॉयलेट साफ करने की मशीन एक भी आदमी को बेरिकेड पार नहीं करने दे रही वहां भाजपा के दो से ढाई सौ कार्यकर्ता पहुंचते हैं। वहां पर पहले से ही दो ट्रक पत्थर मौजूद हैं। यह कई वीडियो में पत्रकारों ने दिखाया और बताया कि इनसे भाजपा के कार्यकर्ता पत्थरबाजी करेंगे। वह एक तरफ से निहत्थे किसानों पर पत्थरबाजी करना शुरू करते हैं।
सर्दियों में यहां जो बुजुर्ग, माताएं 60 दिनों से भूखे प्यासे बैठी हुई हैं उनके ऊपर पत्थरबाजी होती है। उनके ऊपर लाठियां चलाई जाती हैं। उनको गंदी-गंदी गालियां दी जाती हैं। पुलिस यह सब अपने सामने सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर सीमा और टिकरी सीमा पर कराती है। गाजीपुर सीमा पर तो शर्म की सारी हदें पार कर दी जाती हैं। बाबा टिकैत जिन्होंने पूरी जिंदगी देश के किसानों के लिए दी। उनकी एक हुंकार पर लाखों किसान इकट्ठे हो जाते थे उनके बेटे राकेश टिकैत को पीटा जाता है। यह नौबत आ गई कि उनको आंसुओं से रुलाया गया। देश के अंदर क्या हो रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल हुए दिल्ली में ब्लास्ट को लेकर साफ हो जाता है कि दिल्ली पुलिस को सिर्फ किसानों के लिए लगाया गया है , बीजेपी के आदेश पर दिल्ली पुलिस काम कर रही है , अगर दिल्ली पुलिस को इन कामों से हटाया जाता तो ये ब्लास्ट नही हो पाता , इसलिए चूक दिल्ली पुलिस की तरफ से नही है , ये चूक मोदी सरकार की है।
(BY ROHIT SHARMA )