आप उम्मीदवार निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :
आम आदमी पार्टी में आज जश्न का माहौल बन गया | दिल्ली से आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों की राज्यसभा सीटें पक्की हो गई हैं | तीनों उम्मीदवारों को राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित घोषित किया है | क्योकि किसी चौथे उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है | आपको बता दे की 8 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है |
संजय सिंह,सुशिल गुप्ता और एनडी गुप्ता का राज्यसभा सांसद बनने का रास्ता साफ हो चुका है | राज्यसभा सांसद बनने को लेकर आज तीनो सांसदों ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की जिस तरह दिल्ली की समस्याएं को लेकर संसद भवन में आवाज नहीं उठाई जाती | लेकिन अब दिल्ली की समस्याओं को लेकर अब संसद भवन में आवाज उठाई जाएगी | वही संजय सिंह का कहना है की पानी , बिजली, शिक्षा , स्वास्थ और दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर आवाज उठाई जाएगी साथ ही दिल्ली की जनता को हर सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी | उनका कहना है की दिल्ली सरकार को कभी केंद्र सरकार और दिल्ली के एलजी काम नहीं करने देते है | जिसको अब आप पार्टी के तरफ चुने गए राज्यसभा सांसद उस काम को करके दिखाएंगे |