नई दिल्ली :–दिल्ली सरकार के कृषि राज्य मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर किसान के हित मे फैसले हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कल सामूहिक उपवास करेगी । उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और पदाधिकारी कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पार्टी मुख्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन में सामूहिक उपवास रखेंगे।
उन्होंने कहा है की केंद्र सरकार ने माना है कि तीनों कृषि बिल में खामिया हैं। जब सरकार ने खुद माना है कि बिल में संशोधन की जरूरत है तो फिर इसे वापस लेने में क्यों हिचकिचा रहे हैं? आप पार्टी अपील करती है कि प्रधानमंत्री सीधे हस्तक्षेप करें और किसान नेताओं को बुलाकर उनसे मिलें।
उन्होंने कहा कि भाजपा की दिल्ली पुलिस कहती है कि महामारी के हालात में धारा 144 लागू होने के कारण किसान, आम आदमी पार्टी के नेता प्रदर्शन नहीं कर सकते, तो फिर भाजपा के नेता मुख्यमंत्री आवास पर किस एक्ट के तहत धरने पर हैं? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुलिस का दुरुपयोग कर अपने हिसाब से दिल्ली व देश को चलाना चाहते हैं, फिर भी किसानों का बिल के खिलाफ और एमसीडी में हुए 2500 करोड़ के घोटाले के खिलाफ ‘आप’ का आंदोलन आगे बढ़ेगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 18 दिनों से देश के किसान सड़क पर आंदोलनरत हैं। अभी तक जो आधिकारिक रिपोर्ट सामने आ रही है, उसके मुताबिक लगभग 11 किसानों की जान जा चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार, भाजपा के नेता, मंत्री अपने अहंकार में चूर हैं। उनको लगता है कि एक न एक दिन इस आंदोलन को तोड़ देंगे और बदनाम कर देंगे। इस बढ़ती ठंड की वजह से किसान अपने घर चले जाएंगे। मुझे लगता है कि वो गलतफहमी में है।
देश के किसान की जिदंगी का सवाल है। अभी तक 11 जान जा चुकी हैं और फिर भी वो इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर डटे हुए हैं। मुझे लगता है कि भाजपा के नेताओं, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कृषि मंत्री को आज देश के अन्नदाता की खातिर अपने अहंकार को छोड़कर उनकी मांगों को पूरा करने की जरूरत है। किसानों ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सामूहिक उपवास का आह्वान किया है।
किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि बिना झंडा और टोपी के कल देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपवास करेंगे और आंदोलन का समर्थन करेंगे। दिल्ली के अंदर आईटीओ पार्टी मुख्यालय पर कल पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और पार्षदों के द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों के समर्थन में सामूहिक उपवास किया जाएगा।