हार्दिक पटेल को खरीदना चाहती थी भ्रष्ट बीजेपी, गुजरात चुनाव में कमल की हार निश्चित : कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी

Galgotias Ad

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात में दीवार पर लिखी हार देख रही है।जिसको लेकर BJP ने हार्दिक पटेल को रिश्वत देने की ऑफर किया वही BJP सरकार भ्रष्टाचार के जरिए गुजरात में चुनाव जीतना चाहती है।


साथ ही कहा कि बीजेपी का मैन काम है कि दूसरी पार्टी के नेताओ को लोभ लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है। भाजपा की कार्यशैली का अभिन्न अंग है रिश्वतखोरी खरीदखोरी और राजनीतिक उपकरण है जिसके बिना भाजपा की कभी नहीं चलतीभाजपा एक के बाद एक और संस्था को कमजोर कर रही है जो लोकतंत्र को मजबूत करती है या करने की क्षमता रखती है। भाजपा निश्चित हार अपने सामने दीवार पर लिखी हुई देख रही है गुजरात में और इसलिए उस निश्चित हार के आधार पर आरोप है कई व्यक्तियों का वह खरीद फरोफ कर प्रभावित करना चाहती है। मिस यू करके सभी गैरकानूनी चीजें चलती हैं। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा और उनके कार्यकर्ता मुझे प्रोत्साहन दे रहे हैं इस तरह के भ्रष्टाचार ब्यूरो और खरीद फरोत हार्दिक पटेल ने 12 सौ करोड़ रुपए में खरीदने का आरोप है भाजपा पर लगाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.