ACTIVE CITIZEN TEAM GREATER NOIDA DEMANDS GOLE CHAKKAR AT VISHWA BHARTI SCHOOL CROSSING
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण मासिक समाधान दिवस में विश्वभारती चौराहे पर गोलचक्कर के निर्माण की मांग रखी। प्रायः इस चौराहे की बनावट की वजह से आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है। अधिकारियों ने इस विषय को ध्यानपूर्वक सुना और इस पर विचार करके इसका निदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह , बिजेंद्र सिंह आर्य , आलोक सिंह , हरेन्द्र भाटी , दीपक भाटी ,मुकुल गोयल उपस्थित रहे

Comments are closed.