अलीगढ बाईपास पर सामने आया “अल मदद फाउंडेशन”, कर रहा लोगो की मदद

Pravendra Kumar Singh

Aligarh (28/03/2020) : कोरोना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन है , जिसके चलते सभी गैर जरूरी सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। लोगो का काफिला पलायन करने को मजबूर हो रहा है।  जहाँ बस इत्यादि का कोई इंतज़ाम नहीं था, लोग पैदल ही चल दिए जो की लॉकडाउन का उल्लंघन है।

लोगों की इस परेशानी वाले इस मार्मिक दृश्य को प्रशासन और शासन को आखिर झुका दिया और योगी सरकार ने तुरंत एक हज़ार बसों का इंतज़ाम किया और लोगों की परेशानी समझते हुए उनको जल्द से जल्द उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की।

इसी  बीच सामने आया एक ऐसा फाउंडेशन जो बसों को रुकवाकर यात्रीजनों को खाना आदि खिलवा रहा था, जिसका नाम अल मदद फ़ाउंडेशन है। हमारे सहयोगी ने जब उनसे बात की तब उन्होंने बताया जब तक ये पलायन चलेगा तब तक वे लोगों को खाना और पानी की बोतलें देते रहेंगे।   .

कोरोना न धर्म देखता है न जाती न सम्प्रदाय, सभी लोग पूरा देश इसके खिलाफ एक जुट होकर खड़ा होता दिखा। हमें गर्व है आज सभी लोग एक हैं और मिलकर सभी लोग  लड़ाई को जीत लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.