दुनिया भर से वामपंथी ताकतों का खात्मा हो चुका है और भारत से कांग्रेस का : अमित शाह @dr_maheshsharma #bhp #kerala
मैं सीताराम येचुरी और सोनिया जी से पूछना चाहता हूँ कि दोस्ती बंगाल के अंदर और दुश्मनी केरल के अंदरए ये कैसी पॉलिटिक्स हैए यह किस प्रकार की विचारधारा हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
मैं कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूँ कि यूपीए के 10 वर्षों के शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार हुएए आखिर उस वक्त आपका देशप्रेम कहाँ चला गया थारू अमित शाह
’’’’’’’’’’
अंतरिक्ष से लेकर पाताल तकए हर जगह कांग्रेस ने बस घोटाले ही घोटाले किये। भ्रष्टाचार और घोटाले की पर्यायवाची कांग्रेस को देश में कहीं भी एक भी मिनट के लिए शासन का हक़ नहीं हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
दुनिया भर से वामपंथी ताकतों का खात्मा हो चुका है और भारत से कांग्रेस कारू अमित शाह
’’’’’’’’’’
केरल का विकास यदि कोई पार्टी कर सकती है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
भारत माता की जय कहना गुनाह है क्याए अपनी विचारधारा पर चलते हुए सबके विकास की बात करना गुनाह है क्यारू अमित शाह
’’’’’’’’’’
मैं फ्रीडम ऑफ़ स्पीच के चैम्पियन लोगों से पूछना चाहता हूँ कि वे छोटी.छोटी बातों पर तो कैंडल मार्च करते हैं पर जब केरल में भारत माता की जय कहनेवालों के पैर काट दिए जाते हैंए तो वे उसपर चुप रह जाते हैंए आखिर क्योंरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
आखिर केरल में लेफ्ट के द्वारा किये जा रहे अत्याचारए भेदभाव और इनटॉलरेंस पर बहस क्यों नहीं होतीरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
केरल की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार बनकर रह गई हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र में हमारी सरकार के आये हुए 2 साल होने को आये लेकिन हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप अब तक नहीं लगा हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
एंटनी साहबए हमारा कोई हिडेन एजेंडा नहीं हैए हमारा एक मात्र एजेंडा है केरल का विकास और यूडीएफ एवं एलडीएफ की भ्रष्टाचारी सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकनारू अमित शाह
’’’’’’’’’’
केरल में हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगाए हम इस बलिदान पर एक समृद्ध और विकसित केरल का निर्माण करने में सफल होंगेंरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
हम चाहते हैं कि केरल का युवा यहीं रहकर दुनिया के युवाओं के साथ स्पर्धा करेए रोजगारी प्राप्त करे और देश के नवनिर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकेरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में पिछले दो वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार देश के गाँवए गरीब और किसानों की भलाई के लिए अनवरत काम कर रही हैरू अमित शाह
’’’’’’’’’’
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षए श्री अमित शाह ने आजए गुरूवार को केरल के कुन्नूरए कोझीकोड और थ्रिसुर में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने केरल की जनता से राज्य की भ्रष्टाचारी कांग्रेस.नीत यूडीएफ सरकार को जड़ से उखाड़ कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एक मजबूत और विकसित केरल के नवनिर्माण का आह्वान किया।
कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया भर से वामपंथी ताकतों का खात्मा हो चुका है और भारत से कांग्रेस का। उन्होंने कहा कि देश की जनता इन दोनों दलों को अप्रासंगिक मानते हुए नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि केरल का विकास यदि कोई पार्टी कर सकती है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया जी केरल में आकर बात करते . करते भावुक हो गईं थीं और कहा था कि मेरी देशभक्ति और देशप्रेम पर शंका किया जा रहा हैए सोनिया जीए हम आपके देशप्रेम को जानते हैं। श्री शाह ने कहाए ष्मैं कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूँ कि यूपीए के 10 वर्षों के शासनकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों के सिवाय देश के विकास और लोगों की भलाई के लिए क्या कियाए आखिर उस वक्त आपका देशप्रेम कहाँ चला गया थाघ्श् श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल मेंए हर जगह अंतरिक्ष से लेकर पाताल तकए चाहे वह अंतरिक्ष में एंट्रिक्स.देवास घोटाला होए हवा में टूजीए एयर इंडिया प्लेन एवं अगस्ता.वेस्टलैंड घोटाला होए जमीन पर आदर्श सोसायटीए कॉमनवेल्थ एवं बोफोर्स घोटाला होए जल में सबमरीन घोटाला हो या फिर पाताल में कोयला घोटाला . बस घोटाले ही घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटाले की पर्यायवाची कांग्रेस को देश में कहीं भी एक भी मिनट के लिए शासन का हक़ नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केरल की कांग्रेस सरकार ने भी अपने पांच वर्षों के शासनकाल में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्त्व से आगे निकलते हुए एक.से.एक बढ़कर घोटाले कियेए पॉमोलिन ऑयल घोटालाए टिटैनियम घोटालाए सौर ऊर्जा घोटालाए नर्सिंग भर्ती घोटालाए फाइनैंस मिनिस्टर और रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का घोटाला . पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस की यूडीएफ सरकार ने बस घोटाले ही घोटाले कियेए केरल की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार बनकर रह गई है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र में हमारी सरकार के आये हुए 2 साल होने को आये लेकिन हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप अब तक नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार.मुक्त और सुशासन.युक्त भारत के नवनिर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कुन्नूर सहित केरल के अन्य हिस्से में भाजपा और संघ के सैकड़ों स्वयंसेवकों की हत्या की गईए हमारे हजारों कार्यकर्ता लेफ्ट के अत्याचार से पीड़ित हुए लेकिन केरल की राज्य सरकारें और केंद्र की कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने जोर देकर जनता से पूछा कि भारत माता की जय कहना गुनाह है क्याए अपनी विचारधारा पर चलते हुए सबके विकास की बात करना गुनाह है क्याघ् उन्होंने कहा कि हम लेफ्ट के इन अत्याचारों से नहीं डरनेवाले। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगाए हम इस बलिदान पर एक समृद्ध और विकसित केरल का निर्माण करने में सफल होंगें। उन्होंने कहा कि जब तक केरल में भाजपा गठबंधन की विकासोन्मुख सरकार नहीं बन जातीए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। श्री शाह ने फ्रीडम ऑफ़ स्पीच के झूठे अलंबरदारों पर निशाना साधते हुए कहाए ष्मैं फ्रीडम ऑफ़ स्पीच के चैम्पियन लोगों से पूछना चाहता हूँ कि वे छोटी.छोटी बातों पर तो कैंडल मार्च करते हैं पर जब केरल में भारत माता की जय कहनेवालों के पैर काट दिए जाते हैंए दलित बच्ची के साथ हैवानियत की शर्मनाक वारदात होती हैए उसकी हत्या कर दी जाती हैए तो वे उसपर चुप रह जाते हैंए आखिर क्योंघ् श्री शाह ने कहा कि मैं देश में और विश्व में इनटॉलरेंस की चर्चा करने वालों से कहना चाहता हूँ कि आप कुन्नूर आकर देखियेए आपको यहां कम्युनिस्टों का इनटॉलरेंस देखने को मिलेगाए आखिर केरल में हो रहे भेदभाव और इनटॉलरेंस पर बहस क्यों नहीं होतीघ्
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस.नीत यूडीएफ और लेफ्ट के एलडीएफ गठबंधन की कोई आइडियोलॉजी नहीं हैए इन दोनों पार्टियों का एक मात्र सिद्धांत किसी भी तरह से सत्ता प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि विडम्बना देखिये कि पश्चिम बंगाल में तो कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर चुनाव लड़ रही है वहीं केरल में यह जनता की आँखों में धूल झोंकते हुए एक.दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैघ् श्री शाह ने कहाए ष्मैं सीताराम येचुरी और सोनिया जी से पूछना चाहता हूँ कि दोस्ती बंगाल के अंदर और दुश्मनी केरल के अंदरए ये कैसी पॉलिटिक्स हैए यह किस प्रकार की विचारधारा हैघ्ष्
श्री शाह ने कहा कि श्री एके एंटनी ये आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा के सारे नेता केरल आ रहे हैए भाजपा का यहां कोई हिडेन एजेंडा है। उन्होंने कहा कि एंटनी साहबए हमारा कोई हिडेन एजेंडा नहीं हैए हमारा एक मात्र एजेंडा है केरल का विकास और यूडीएफ एवं एलडीएफ की भ्रष्टाचारी सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकना। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आज कम्युनिस्ट पर नहींए भाजपा पर हमला कर रही हैए इसी तरहए कम्युनिस्ट कांग्रेस पर नहींए भाजपा पर हमला कर रही हैए ओमान चांडी भी कम्युनिस्ट नहींए भाजपा पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट . दोनों का अपना हिडेन एजेंडा हैए बहुमत न आने की स्थिति में ये एक दूसरे को ही सपोर्ट करेंगें। श्री शाह ने कहा कि हम न तो कम्युनिस्टों को समर्थन देंगें और न ही कांग्रेस कोए हम भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर आगे बढ़ेंगें। उन्होंने कहा कि श्री सीताराम येचुरी समेत लेफ्ट के तमाम नेताओं द्वारा जनता में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि यदि भाजपा केरल में सत्ता में आती है तो राज्य में हिंसा होगी और कम्युनल हार्मनी बिगड़ेगी। उन्होंने वामपंथी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी तो अभी सरकार ही एक.दो राज्यों में है जबकि 14 राज्यों में हमारी सरकारें हैंए केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हमारी सरकार है और कहीं भीए कोई भी ऐसी अप्रिय घटना नहीं हुई बल्कि इसके ठीक विपरीत हमें समाज के सभी वर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार श्सबका साथए सबका विकासश् के सिद्धांत पर काम कर रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस.नीत यूडीएफ गठबंधन और लेफ्ट की एलडीएफ गठबंधन ने दोनों हाथों से केरल को लूटा है। उन्होंने कहा कि केरल के युवाओं का भविष्य अधर में हैए वे शिक्षा और रोजगार के लिए घर छोड़ने को मजबूर हैंए केरल की बेटियां रोजगार के लिए दर.दर भटकने को विवश है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीपीओ और आईटी के क्षेत्र में केरल के युवाओं के भविष्य की अपार सम्भावनाएं हैं लेकिन न तो यूडीएफ और न ही एलडीएफ ने केरल के युवाओं के लिए कुछ किया है। श्री शाह ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप एक बार भाजपा की सरकार बनाइयेए मैं आपको भरोसा देना चाहता हूँ कि केरल के युवाओं और बेटियों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगाए हम चाहते हैं कि केरल का युवा यहीं रहकर दुनिया के युवाओं के साथ स्पर्धा करेए रोजगारी प्राप्त करे और देश के नवनिर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सके।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समृद्ध संस्कृति और भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य के बावजूद केरल विकास में काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में पिछले दो वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार देश के गाँवए गरीब और किसानों की भलाई के लिए अनवरत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने गरीबों के लिए बैंक अकाउंट खोलेए स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना शुरू कीए देश के आम लोगों को सामाजिक सुरक्षा कवच दियाए उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिया जा रहा हैए किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाए स्वायल हेल्थ कार्डए सिंचाई योजना और ई.मंडी योजना शुरू कीए इसी तरह बेरोजगारी को ख़त्म करने के उद्देश्य से स्टार्टअप इंडियाए स्टैंडअप इंडियाए स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे इनिशिएटिव्स की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हर गाँव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एक मात्र मकसद विकास के जरिये गरीबों की सेवा और उनके जीवन.स्तर में सुधार लाना है।
श्री शाह ने कहा कि जब राज्य सभा में सांसदों को मनोनीत करने की बारी आई तो हमने केरल को वरीयता देते हुए प्रो रिचर्ड हे और श्री सुरेश गोपी को राज्य सभा भेजने का काम किया। खाड़ी देशों से केरल की बेटियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की और आतंकवादियों के चंगुल से केरल के नागरिकों को मुक्त कराया।
भाजपा अध्यक्ष ने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहाए ष्एक विकसित एवं मजबूत केरल के लिए राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना जरूरी है। आपने हमेशा भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए वोट किया हैए इस बार राज्य के विकास के लिए भाजपा गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए वोट कीजिये। मैं आपसे अपील करता हूँ कि इस बार एक समृद्ध केरल के निर्माण के लिए एवं भाजपा गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए वोट कीजिये ताकि राज्य में किसी के साथ भेदभाव और अन्याय न हो सके।