नई दिल्ली :– केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 25 वें दिन भी जारी है , नए कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसान किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं है ।
किसानों के इस आंदोलन को अब तक कई राजनीतिक पार्टियों , संगठनों और शख्सियतों का समर्थन मिल चुका है। अब सामाजिक कार्यकर्ता और गांधीवादी विचारक अन्ना हजारे भी किसानों के आंदोलन के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं और वे जल्द इसे लेकर फिर आंदोलन की डगर थाम सकते हैं ।
जानकारी के मुताबिक सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों के समर्थन में दिल्ली फिर एक बार बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है । बताया जाता है कि इसके लिए राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है ।
हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि रामलीला मैदान में प्रदर्शन के लिए ली जाने वाली पुलिस समेत अन्य जरूरी मंजूरिया अभी तक नहीं मिल सकी है , लेकिन इतना साफ है कि अन्ना ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एक बार फिर से प्रदर्शन का बिगुल बजा दिया है।
इससे पहले भी अन्ना हजारे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो वह केंद्र सरकार के खिलाफ किसान के समर्थन में जन आंदोलन शुरू करेंगे। भारत बंद के दिन उन्होंने किसानों के समर्थन में 1 दिन का उपवास भी किया था , पहले भी उन्होंने ऐलान किया था कि अगर किसानों की बातें नहीं सुनेंगे तो पूरे देश में जन आंदोलन होगा।
अन्ना हजारे ने लोकपाल आंदोलन के जरिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हिला दिया था उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शनों को उसी तर्ज पर देखते हैं और लोकपाल आंदोलन की तरह वह किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे ।
सिंधु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर समेत दिल्ली की कई सीमाओं पर किसान पिछले 24 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलन के 25 वें दिन पर आज शहीदी दिवस के रूप में मना रहे हैं । किसानों का दावा है कि इस आंदोलन के दौरान अब तक उनके 33 किसान साथी जान गवा चुके हैं , जिन्हें आज श्रद्धांजलि दी जा रही है ।