प्रेरणा दिवस के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय ने किया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Galgotias Ad

शोभित विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष श्री विजेंद्र कुमार जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रेरणा दिवस का आयोजन करता है  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभित विश्वविद्यालय तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है किंतु यह वर्ष कोरोना महामारी के चलते बहुत चुनौती भरा रहा है चारों तरफ तनाव का माहौल है कोरोना  महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार शोभित विश्वविद्यालय अपने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को वर्चुअल रूप में आयोजित कर रहा है जिसकी शुरुआत आज शोभित विश्वविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ए पी गर्ग एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर मनप्रीत सिंह मन्ना पूर्व एआईसीटीई निदेशक के कर कमलों द्वारा मशाल जलाकर किया गया|

इस अवसर पर विश्व विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने वर्चुअल रूप से उद्घाटन सत्र में बोलते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष प्रेरणा दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाता आया लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी व्यक्ति सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से तनावग्रस्त है उन्होंने  विश्व विद्यालय के समस्त छात्रों, शिक्षकों, स्टाफ मेंबर एवं विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आज जो कुछ भी कर रहे हो वह सही है लेकिन आपको दूसरों को भी इंस्पायर करने की आवश्यकता है इस समय हमें उन लोगों का हाथ थामने की आवश्यकता है जिन्हें जरूरत है हमें एक दूसरे का सहयोगी बनने की आवश्यकता है इसी अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री शोभित कुमार जी  का संदेश देते हुए कहा आज आप सिर्फ अपनी सफलता के लिए जो भी कर रहे हैं वह सही है लेकिन इस वक्त राष्ट्र  को आप की बहुत आवश्यकता है इसलिए आप जो कुछ भी राष्ट्र के लिए कर पाए कृपया उसे जरूर करें उन्होंने छात्रों को कहा कि आप जब खेलते हैं तो केवल उसे जीतने के लिए नहीं खेलते हैं बल्कि एक टीम को बनाने के लिए खेलते हैं इसलिए हमें मिलकर रहने की आवश्यकता है और एक टीम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है|

शोभित विश्वविद्यालय इस बार अपने वार्षिक खेल प्रतियोगिता को वर्चुअल रूप में मनाने जा रही हैं जिसमें मुख्य रूप से पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट रंगोली प्रतियोगिता, ट्रेजर हंट, ऑनलाइन चेस, मिनी मेसिया, एड मैड शो इत्यादि  खेलों का आयोजन कर रहा है कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज, उप कुलसचिव रमन शर्मा,  प्रोफेसर डॉ पूनम देवदत्त, सभी विभागों के डीन  एवं शिक्षक उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.