दिल्ली की राजनीति में भूचाल, क्या बच पाएंगे केजरीवाल
आशीष केडिया
दिल्ली मंत्रिमंडल से निलंबित मंत्री एवं आप विधायक कपिल मिश्रा के संगीन आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल के ऊपर इस्तीफा देने का चौतरफा दबाव बेहद बढ़ गया है.
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है.
अजय माकन ने CBI जांच की मांग करते हुए कहा है कि केजरीवाल मंत्रिमंडल में कल तक मंत्री रहे कपिल मिश्रा के आरोपों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. एक कार्यरत मुख्यमंत्री पर उन्ही के मंत्री द्वारा सीधे तौर पर लगाए गए आरोपों की कानूनी रुप से पूर्ण तरह जांच होनी चाहिए.
वहीं दूसरी और मनोज तिवारी ने भी अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार की लडाई के नाम पर बनी पार्टी के इस तरह दुर्गति हो जाने के बाद आम आदमी पार्टी सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है. उन्होंने एमसीडी चुनाव के परिणामों का हवाला देते हुए बोला कि दिल्ली की जनता भी आम आदमी पार्टी पर विश्वास खो चुकी है और अरविंद केजरीवाल अब मुख्यमंत्री पद पर रहने के काबिल नहीं है
