ATM LOOT ATTEMPTED IN UTTAM NAGAR NEW DELHI

Galgotias Ad

लुटेरों की ए टी एम मशीन तोड़ कर पैसे लूटने की कोसिस नाकाम ,विरोध करने पर पिस्टल की नोक पर जम कर की, गार्ड की पिटाई और लहूलुहान ,,,,,,,,,साबुत मिटाने के लिए सी सी टीवी कैमरों को भी तोडा लुटेरों ने ,…

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर ,मोहन गार्डन इलाके के एक बैंक के ए टी एम मशीन को लूटने पहुंचे लुटेरों ने मशीन को तोड़ कर पैसा निकलने की कोसिस में मशीन को बुरी तरह तोड़ डाला और नाकाम रहे वहीँ जब ए टी एम पर तैनात गार्ड ने लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर गार्ड की जमकर पिटाई की और उसे लहूलुहान कर दिया, इतना ही नहीं गार्ड कुछ बता न सके इसके लिए गार्ड को गोली भी मरना चाहते थे लुटेरे ,…पर गार्ड ने समझदारी दिखते हुए लुटेरों के कदमो में गिरकर रोना सुरु कर दिया जिससे लुटेरों ने गार्ड को तो गोली नहीं मारी पर ए टी एम में लगे सी सी टीवी कैमरों को जरूर तोड़ दिया और फरार हो गए वहीँ सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञानत लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ए टी एम में लगे सी सी टीवी कैमरों में कैद हुई इन लुटेरों की तरवीरों से पुलिस इन लुटेरों तक पहुँचने की कोसिस कर रही है

वीओ–१– राजधानी दिल्ली में अपराधी और अपराध है की थमने का नाम नहीं ले रहा जहाँ आये दिन बैंकों और उनके ए टी एम में लूटपाट और चोरी जैसी वारदातें आम बात होती जा रही है कुछ ऐसा हीं मामला सामने आया है पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर,मोहन गार्डन इलाके में जहाँ शनिवार रात लगभग ढाई से तीन बजे के बीच एस बी आई बैंक के एक ए टी एम में दो लुटेरों ने धावा बोल दिया और ए टी एम मशीन को तोड़ने लगे और मशीन को बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया पर ए टी एम मशीन को तोड़ने में लुटेरे नाकाम रहे वहीँ जब मशीन को तोड़ने की आवाज सुनकर ए टी एम मशीन के पीछे कमरे में बैठा , तैनात गार्ड बाहर निकला और लुटेरों का विरोध करने लगा तो लुटेरों ने गार्ड पर पिस्टल तान दिया और पिस्टल की नोक पर गार्ड की जम कर पिटाई की और गार्ड को लहूलुहान कर दिया और गार्ड की आँखे तक फोडणी चाही वहीँ एक लुटेरे का नाम कर्मबीर है जिसे गार्ड ने सुन लिया था अब ऐसे में गार्ड इन लुटेरों के बारे में किसी को कुछ बता न सके और मशीन को तोड़ने में मिली नाकामी से गुस्साए लुटेरों ने गार्ड को गोली मारने की कोसिस की पर अकेले गार्ड ने समझदारी दिखाई और जान बचाने के लिए लुटेरों के कदमो में गिरकर रोने लगा ऐसे में सायद लुटेरों को गार्ड पर दया आगई और लुटेरों ने गार्ड को तो जान से नहीं मारा लेकिन ए टी एम से जाते जाते लुटेरों ने सबूत मिटाने के लिए ए टी एम में लगे सी सी टीवी कैमरे को जरूर तोड़ दिया और बाइक पर सवार हो कर वहां से फरार हो गए जिसके बाद गार्ड ने तुरंत पुलिस को सुचना दी जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा और अज्ञानत लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दी

-फिलहाल उत्तम नगर थाना पुलिस ने पीड़ित गार्ड के बयान पर अज्ञानत लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ए टी एम में लगे सी सी टीवी कैमरों में कैद हुई इन लुटेरों की तरवीरों से पुलिस लुटेरों तक पहुँचने की कोसिस कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.