नई दिल्ली :– बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हुए हमले को सुनियोजित बताया | उन्होंने अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा की लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए जानबूझ कर खुद पर ही हमला करवाते है |
साथ ही उनका कहना है की मिर्ची अटैक के हमले को सुनियोजित बताते हुए आरोप लगाया कि यह जानबूझ कर खुद ही करवाया गया हमला था ताकि लोगों की सहानुभूति बटोरी जा सके और उन्हें गांधी बनाया जा सके , ये लोग गांधी जी का नाम खराब कर रहे हैं |
मनोज तिवारी ने कहा, ‘कल पता चला मिर्ची कांड, मैंने तुरन्त निंदा की, ये बीजेपी का संस्कार है , लेकिन आप पार्टी ने इस हमले के ठीक एक घन्टे बाद किसी जांच के बिना आरोप बीजेपी पर लगा दिया |
उन्होंने कहा, सीएम कार्यालय से उस व्यक्ति (आरोपी) का पास बनवाने के लिए फोन आता है | 12 बजकर 1 मिनट पर फोन आता है , इस साजिश की शुरुआत वहीं से शुरू होती है , ये पूरी स्क्रिप्ट है | वही दूसरी तरफ मनोज तिवारी ने राघव चड्डा का बयान पड़ते हुए कहा की गोडसे की तरह आया पहले पैर छुआ फिर हमला किया तो क्या ये पूरा सीन पहले से तैयार किया गया था की पहले हमला फिर गांधी से तुलना कर देंगे |
मनोज तिवारी यही नहीं रुके और कहा 2013 में केजरीवाल पर काली स्याही नचिकेता नाम के व्यक्ति ने फेंकी थी तब भी सामने चुनाव थे. 2014 में सांसद के चुनाव थे तब इनकी गाड़ी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया तब भी सहानुभूति के लिए किया गया लेकिन तबतक लोग समझ चुके थे वाराणसी में अंडे और स्याही फेंकी गई |
सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हुए ऐसे हमलों और टाइमिंग को लेकर सवाल उठाते हुए इसका पूरा ब्यौरा भी दिया | तिवारी ने कहा 28 मार्च 2014 हरियाणा में किसी ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया , इन सब से बड़ा फायदा होता है , 4 अप्रैल 2014 को पीठ पर धक्का लगा , 8 अप्रैल 2014 को ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारा | वो भी सहानुभूति के लिए किया गया था | ये सारे हमले चुनावी वक्त के दौरान हुआ है , चुनाव जीतने के लिए यह सब किया जा रहा है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.