दिल्ली के स्कूलों पर बड़ी खबर, दोबारा खोलने को लेकर मनीष सिसोदिया ने उठाया ये कदम

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना वायरस के बीच देश की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशों में दिल्ली सरकार भी हाथ बंटाती दिख रही है | इस दिशा में सीबीएसई की बची हुई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए 1 से 15 जुलाई तक का समय निर्धारित कर दिया गया है और यूजीसी भी एक जुलाई से परीक्षा और एक अगस्त से नए सत्र को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर चुका है |

वहीं अब स्कूलों को दोबारा खोलने को लेकर दिल्ली सरकार ने भी अहम कदम उठाया है. इसके तहत सरकार ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद दोबारा स्कूल खोलने को लेकर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, टीचर्स और प्रिंसिपल्स से बातचीत शुरू कर दी गई है |

 

इस बारे में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई सालों से स्कूलों का एक सेट पैटर्न रहा है | चाहे क्लास का हो या टाइमिंग का. लेकिन अब कोरोना वायरस से उपजे हालात के बाद इस पर दोबारा से विचार किए जाने की जरूरत है |

मनीष सिसोदिया ने कहा, हमने पहले भी चुनौतियों का सामना किया है. मगर इस बार फर्क इतना है कि पूरी दुनिया मिलकर एक चुनौती का सामना कर रही है. जल्द ही हम इसके हिसाब से जीना सीख जाएंगे. धीरे-धीरे चीजें सामान्य होंगी तो स्कूल भी खुलेंगे |

हालांकि इसका ये भी मतलब है कि सीखने के नए आइडिया भी सामने आएंगे | दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भविष्य को लेकर बच्चों, टीचर्स, पेरेंट्स और स्कूल के प्रिंसिपल्स से बात शुरू कर दी है | इससे पहले ऐसी भी खबरें थी कि दिल्ली में आड-ईवन लागू करके स्कूलों की पढ़ाई की जाएगी |

शिक्षा विभाग के अनुसार, शिक्षा मंत्री जल्द ही दिल्ली के सभी स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग बुलाएंगे और स्कूल दोबारा खोलने को लेकर सुझाव मांगेंगे. आफिशियल वेबसाइट www.edudel.nic.in पर एक आनलाइन सुझाव फॉर्म अपलोड कर दिया गया है |

स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, टीचर्स और प्रिंसिपल्स यहां अपने सुझाव दे सकते हैं. अगर उनके सुझाव पसंद किए जाते हैं तो उन्हें सरकार के सामने अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. फिलहाल दिल्ली के स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.