हथकरघा को बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्पित: समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार

टेन न्यूज नेटवर्क

पटना (21 दिसंबर 2022): देशभर में बनाए जा रहे हथकरघा निर्मित वस्तुओं के बारे में जागरूकता फैलाने और बुनकरों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हथकरघा एवं रेशम निदेशालय द्वारा पटना के गांधी मैदान में स्टेट हैंडलूम एक्सपो लगाया गया है जो 30 दिसंबर 2022 तक चलेगा।

हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया। मौके पर उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, हथकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय और बिहार विधानसभा के सदस्य छत्रपति यादव मौजूद रहे। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने एक्सपो में आए हुए उद्यमियों और बुनकरों की हौसला अफजाई की और कहा कि बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के मान सम्मान में वृद्धि करना उनकी सरकार का परम लक्ष्य है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र में राज्य के सबसे कमजोर तबके अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक आदि को रोजगार मिलता है। हथकरघा पहले पारंपरिक और पारिवारिक व्यवसाय हुआ करता था लेकिन अब सरकारी स्तर पर भी नए भूल करो और उद्यमियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है जिससे अधिक परिपक्व और कुशल कारीगर इस उद्योग को उपलब्ध हों।

समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार सरकार की पहल पर हथकरघा एवं रेशम उद्योग के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं जिनमें हथकरघा बुनकरों को प्रति बुनकर ₹10000 की कार्यशील पूंजी देना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि हजारों बुनकरों को कार्यशील पूंजी का लाभ दिया जा चुका है। समीर कुमार महासेठ ने कहा कि हथकरघा और खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बिहार के बाहर हैदराबाद भोपाल कोलकाता जैसे स्थानों पर बिहार क्राफ्ट मेला लगाया गया है। जल्दी ही चेन्नई में भी बिहार क्राफ्ट मेला लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुनकरों द्वारा हथकरघा द्वारा वस्त्रों से तैयार मास्क और गमछा आदि की खरीद का निर्देश दूसरे विभागों को भी दिया गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के बुनकरों द्वारा तैयार सतरंगी चादरों की खरीद की जा रही है।

कार्यक्रम में हथकरघा एवं रेशम निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि बुनकरों के कल्याण और हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक शहरों में मेगा हैंडलूम कलस्टर बनाने की योजना है। स्टेट हैंडलूम एक्सपो के प्रायोजक भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त हथकरघा हैं।।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.