New Delhi: लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा का तीसरा दिन है, छठ वर्ती आज डूबते हुए सूर्य को अर्ध देते हैं। लेकिन दिल्ली में छठ पूजा को लेकर जारी राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी नेता और सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा की दिल्ली सरकार द्वारा कल दुबारा छठ पूजा समितियों को बुला कर यमुना घाट पर छठ ना मनाने की चेतावनी दी गई हैं। सुबह 11 बजे से छठ पूजा सम्पन्न होने तक मैं ITO यमुना घाट पर रहूंगा और देखूंगा कौन पूर्वांचल के भाई-बहनों को छठ मनाने से रोकता हैं ।
इसके बाद आज प्रवेश वर्मा आईटीओ घट पहुंचे और दिल्ली सरकार का जमकर विरोध करते हुए कहा की “एमसीडी, डीडीए ने छठ मनाने की अनुमति दे दी है। दिल्ली सरकार आईटीओ में छठ मनाने की अनुमति क्यों नहीं दे रही है, जो दिल्ली का सबसे पुराना घाट है। हमें क्यों रोका जा रहा है? मैं सभी से यहां आने का आग्रह करता हूं, हम उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। ”
आपको बतादें की आईटीओ छठ घाट पर प्रवेश वर्मा पहुंचे, कहा लोगों से अपील है कि वो छठ पूजा के लिए आईटीओ छठ घाट पहुंचे, हालांकि सरकार के तरफ से इजाज़त नहीं मिली है। प्रवेश वर्मा ने कहा आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
भले हीं छठ पर्व समापन की ओर बड़ रहा है लेकिन राजधानी दिल्ली में छठ पर जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है।