बीजेपी के हमले पर मनीष सिसोदिया का जवाब- ‘बच्चा-बच्चा जानता है ध्रुवीकरण की मास्टर पार्टी कौन है
Rohit Sharma/ Lokesh Goswami Tennews New Delhi :
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के उस हमले का जवाब दिया है, जिसमें बीजेपी ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने शोएब इकबाल को आप में इसलिए शामिल किया है , ताकि वोट बैंक की राजनीति की जा सके , तुष्टीकरण किया जा सके |
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मनीष सिसोदिया से बीजेपी के हमले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज पोलराइजेशन की सबसे मास्टर पार्टी कौन है, ये सब जानते हैं. पोलराइजेशन के बिना चुनाव कौन सी पार्टी नहीं जीत पाती, ये सब लोग जानते हैं. कब किसके पसीने छूट जाते हैं कि पोलराइजेशन नहीं हुआ तो हम चुनाव कैसे जीतेंगे ये आज बच्चा-बच्चा जानता है देश में.’
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ‘आप कह रहे हो पिछले 6 साल से दिल्ली में एक हत्यारा है और वह 6 साल से खुला घूम रहा है और आज हम इसलिए उसकी बात करेंगे क्योंकि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया है, नहीं तो उसकी बात ही नहीं करते थे. नहीं तो आपने तो खुला छोड़ रखा था. अगर आपसे दिल्ली पुलिस नहीं चल रही तो छोड़ दो, इस्तीफा दे दो, हम दिल्ली पुलिस चला कर भी दिखा देंगे और कहीं भी कोई आरोपी होगा, तुम्हारी पार्टी में भी होगा, हमारी पार्टी में भी होगा, उसको अंदर करके दिखा देंगे लेकिन ऐसे चुनावी जुमले मत छेड़िए.’
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि शोएब इकबाल कई मामलों में दोषी साबित हो चुके हैं और इस समय भी उनके ऊपर हत्या, डकैती और दंगा करवाने जैसे मामले चल रहे हैं. इसका जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने आक्रामक अंदाज में कहा, ‘आम आदमी पार्टी के नेता या आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेता अगर अपराधी हैं, अगर हत्या के आरोपी हैं तो बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि वह जेल के बाहर क्यों घूम रहे हैं. 6 साल से दिल्ली पुलिस आपके मातहत है, 6 साल से केंद्र में आपकी सरकार है, जहां लॉ एंड ऑर्डर आपके हाथ में है. आप गिरफ्तार करके जेल में डालिए जेल में क्यों नहीं डाला अभी तक?’
आपको बता दें गुरुवार को ही पुरानी दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर शोएब इकबाल ने अपने कांग्रेस पार्षद बेटे मोहम्मद इकबाल और एक अन्य पार्षद के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदस्यता दिलाई थी. यह लगभग तय है कि शोएब इकबाल ही आम आदमी पार्टी के मटिया महल उम्मीदवार होंगे.