बुकमाईशो ने नाईटलाईफ का अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए पहला आईपी – ओवर द टॉप प्रस्तुत किया
नेशनल, 28 अक्टूबर, 2021: भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, बुकमाईशो ने अपने लेटेस्ट लाईव एंटरटेनमेंट आईपी, ‘ओवर द टॉप’ की घोषणा की है। यह नाईटलाईफ के पूर्णतः नए अनुभव के लिए इस तरह की पहली प्रस्तुति है, जो अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू कलाकारों व स्थानीय प्रमोटर्स के साथ गठबंधन करेगी। ‘ओवर द टॉप’ की धमाकेदार शुरुआत‘ब्राउन मुंडे’ फेम के कैनेडियन ट्रेंडिंग सेंसेशन, एपी ढिल्लन के साथ ‘द टेकओवर टूर’ में हो रही है। इस 2 महीने के इंडिया टूर में ढिल्लन भारत के विभिन्न शहरों में अपने हिट गानों, ब्राउन मुंडे, इनसेन, मा बेले, टेकओवर, एक्सक्यूज़ेज़, टॉक्सिक पर परफॉर्म करेंगे। एपी ढिल्लनः द टेकओवर टूर की शुरुआत नवंबर के मध्य में होगी और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त यह कलाकार चंडीगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद और मुंबई में परफॉर्म करेगा।
इस आईपी के पहले सीज़न में भारत का अग्रणी ऑडियो ब्रांड बोट टाईटल स्पॉन्सर है और यह अपने डिजिटल चैनल्स पर इस प्रॉपर्टी का विस्तार करेगा।
पंजाबी-कैनेडियन और ग्लोबल म्यूज़िक सेंसेशन, एपी ढिल्लन आरएंडबी, हिप-हॉप, पॉप एवं रैप आदि विभिन्न शैलियों में ‘एरोगैंट’, ‘साडा प्यार’, ‘टॉक्सिक’, ‘फ्री स्मोक’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर हैं। ढिल्लन ने गुरिंदर गिल और शिंदा कहलोन के साथ मिलकर ‘एक्सक्यूज़ेज़’ और ‘ब्राउन मुंडे’ जैसे हिट गाने बनाए, जिन्हें यूट्यूब पर 377 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिले और इन गानों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
अपनी पहली परफॉर्मेंस के बारे में एपी ढिल्लन ने कहा, ‘‘मैं टेकओवर टूर में पहली बार लाईव परफॉर्म करने के लिए उत्साहित हूँ। देश व दुनिया में भारतीय फैंस मेरे सबसे बड़े सपोर्टर हैं। उन्होंने हमारे म्यूज़िक को वैश्विक मंच पर अपनी जगह बनाने में मदद की। अब फैंस को म्यूज़िक का लाईव अनुभव प्राप्त करने का समय आ गया है। मैं उनके पास आने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूँ।’’
टूर के बारे में अनिल माखीजा, सीओओ – लाईव एंटरटेनमेंट एंड वेन्यूज़, बुकमाईशो ने कहा, ‘‘परिवेश एवं ग्राहकों की रुचि विकसित होने के साथ बुकमाईशो यादगार एवं संदर्भपूर्ण मनोरंजन का अनुभव प्रदान करने में अग्रणी है। हम अपना लेटेस्ट आईपी (इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी) लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह ‘ओवर द टॉप’ के साथ ब्रांड न्यू नाईटलाईफ का अनुभव देने के लिए खास तौर से तैयार किया गया है। यह भारतीय नाईटलाईफ एंटरटेनमेंट के सेगमेंट एवं अनुभव का विस्तार करेगा। हम ‘द टेकओवर टूर’ में इस आईपी के पहले संस्करण के लिए ग्लोबल म्यूज़िक सेंसेशन, एपी ढिल्लन को लाकर बहुत रोमांचित हैं। पिछले सालों में ढिल्लन ने पूरी दुनिया के म्यूज़िक उद्योग में अपनी पहचान बनाई है और उन्होंने पूरी दुनिया, खासकर भारत में म्यूज़िक के फैंस पर अपना प्रभाव छोड़ा है। देश में पुनरोत्थान और पुनः सुधार का दौर चल रहा है, इसलिए हम ऐसे मनोरंजन के अनुभव तैयार करने के लिए उत्साहित हैं, जो इस तरह की लाईव एंटरटेनमेंट प्रस्तुतियों के साथ फैंस को अपने चहेते अंतर्राष्ट्रीय
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.