दिल्ली के आईटीओ स्थित एक इमारत में लगी आग , दमकल विभाग मौके पर

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– सीरम इंस्टीट्यूट के बाद अब दिल्ली से भी आग की घटना सामने आई है। दिल्ली के आईटीओ पर आज एक इमारत में आग लग गई, जिसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।

 

 

दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गई थी।

 

 

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें आईटीओ पर ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ की इमारत में एक ‘मीटर बोर्ड’ में आग लगने की जानकारी मिली थी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

 

 

अतुल गर्ग ने बताया कि आईटीओ में इंजीनियर भवन की छत पर फंसे एक सुरक्षा गार्ड को दमकल विभाग के अधिकारियों ने बचाया। सुरक्षा गार्ड ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं दमकल की टीम को रास्ता दिखाने गया था। धुंआ काफी हो गया था इसलिए मैं छत का दरवाज़ा खोलने गया, जिसके बाद मैं वहां फंस गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.