#BULANDSHAHR AFTER EFFECT – GREATER NOIDA WOMEN DEMANDS BETTER SECURITY FROM #NOIDA POLICE

Galgotias Ad

आये दिन बढ़ते गंभीर अपराधो और उन पर कोई उचित कार्यवाई न होने से अपराधो के बढते हौसलो से आक्रोशित महिलाओ ने एस एस पी आफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम
मांगपत्र सौंपकर मांग की
कि केवल मीडिया मे उछाली गयी घटना मे ही कार्यवाही की जाती है अन्य गंभीर घटनाओ के पीडि़त ही दर दर की ठोकरे खाते रहने से
अपराधियो के हौसले बुलंद होते है जैसे बुलंदशहर जैसी घटनाये उसके बाद भी लगातार हुई क्या उनमे भी ऐसी कडी कारवाई की गई हर घटना मे दोषी या लापरवाह अधिकारियो पर कार्रवाई की जाये और जब भी किसी विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई की बात की जाए उसे सम्बंधित बेवसाइट पर डाला जाये ताकि पता चले क्या कारवाई हुई या नही हुई
लाइन हाजिर या ट्रांसफर करना दोषियो को बचाने जैसा है उसी कार्यशैली से अगले स्थान पर कार्य करते है शामिल महिलाओ मे लीना शर्मा,गुड्डी वर्मा, संगीता सक्सैना कौशल पांडे, सुशीला गडोदिया,प्रिया, कुसुम प्रजापति, रेनू, सुनीता तिवारी, सन्तोषदेवी,रूपा गुप्ता आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.