Cabinet expansion – List of likely faces

Galgotias Ad

[7/4, 4:05 PM] Anil kapoor: * दिल्ली ब्रेकिंग:-

कल सुबह 11 बजे होगा केंद्र के मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल

कई दिग्गजों की मोदी मंत्रिमंडल से छुट्टी करने की तैयारी

कई नए चेहरों को मिलेगा मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौक़ा

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल समेत यूपी के कई चेहरों का मंत्री बनना तय

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के मौजूदा राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजवीर उर्फ राजू भईया को भी मिल सकता है मंत्री पद

वरुण गांधी, योगी आदित्यनाथ जैसे सांप्रदायिक चेहरों को भी लालबत्ती देने की तैयारी

गोरखपुर सांसद और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर करना चाहती है BJP

वैश्य समाज से आने वाले और पूर्व में समाजवादी पार्टी में रहने वाले मुलायम सिंह यादव के साथी इलाहाबाद के सांसद बीड़ी किंग श्यामचरण गुप्ता को भी मंत्री बनाने की तैयारी

UP चुनाव प्रभारी और हाल ही में राज्यसभा सांसद बने ओम प्रकाश माथुर को भी मंत्री बनाने की तैयारी

UP से ही महेश शर्मा, संजीव बालियान, मनोज सिन्हा, मुख़्तार अब्बास नक़वी का क़द बढ़ाने की तैयारी

अच्छे कामकाज और सोशल इंजीनियरिंग के चलते महत्वपूर्ण विभागों को देख रहे पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को पदोन्नति के बाद मिलेगा कैबिनेट मंत्री का तमग़ा

राजस्थान के सांसद व साइकिल चलाकर पहचान बनाने वाले अर्जन राम मेघवाल और असम से रमन डेका भी हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

नए मंत्री शामिल करने और प्रमोशन देने में सियासी और जातीय समीकरण देखकर सवर्ण, बैकवर्ड और अल्पसंख्यकों का संतुलुन क़ायम करने की क़वायद में जुटी है BJP

नजमा हैप्तुल्लाह और कलराज मिश्रा की हो सकती है छुट्टी

नजमा हैप्तुल्लाह को किसी राज्य का राज्यपाल बनाए जाने की ख़बर

पंजाब और गोवा में चुनाव के बावजूद वहां से नए नाम तय करने की बजाए मंत्री हटाने की तैयारी

इसके अलावा गिरिराज सिंह, सदानंद गौड़ा, राजस्थान के निहालचंद और पंजाब के विजय सांपला का भी जा सकता है मंत्री पद

भदोही से सांसद विरेंद्र सिंह, मुंबई से किरीट सोमैया और पंजाब से नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने पर नहीं हो पाया फैसला

मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 कैबिनेट, 22 राज्यमंत्रियों के साथ ली थी शपथ

पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 4 कैबिनेट, 14 राज्य और 3 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हुए थे शामिल

इस वक़्त मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हैं कुल 27 कैबिनेट और 39 राज्यमंत्री

अब कुछ मंत्री हटाकर और कुछ बढ़ाकर अपने मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार और फेरबदल करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
[7/4, 4:06 PM] Anil kapoor: Amit Shah met the following today – 1. S S Ahluwalia
BJP Lok Sabha MP from West Bengal

2. P P Chaudhary
Lok Sabha MP from Rajsthan

3. Anupriya Patel
Apna Dal MP from UP

4. Vijay Goyal
BJP Rajya Sabha MP from Rajasthan

5. M J Akbar
BJP Rajya Sabha MP from MP

6. Anil Madhav Dave
BJP Rajya Sabha MP from MP

7. Mansukhbhai Mandavia
BJP Rajya Sabha MP from Gujarat

8. Mahendranath Pandey
BJP Lok Sabha MP from UP

9. Purshottam Rupala
BJP Rajya Sabha MP from Gujarat

10. Faggan Singh Kulste
Lok Sabha MP Mandla MP

11. Krishna Raj
BJP MP from Shahjahanpur

12. Jaswant Singh Bhabhore
BJP MP from Dahod

13. Ramdas Athawale
Rajya Sabha MP from Maharashtra

14. Subhash Bhavre
MP from Dhule

15. Arjun Ram Meghwal
MP from Bikaner

16. Ajay Tamta
MP from Uttarakhand
Yes…these all met amit shah today

Leave A Reply

Your email address will not be published.