डीएमआरसी की नई पहल , मेट्रो में जल्द शुरू होगी कैश लेस यात्रा , समय की होगी बचत

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली मेट्रो रेल निगम अपने लाखों यात्रियों को नई तकनीकी और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने में आगे रहा है। डीएमआरसी लगातार यह कोशिश करता रहा है कि उसके यात्रियों को कोई परेशानी नहीं पेश आए और इस दौरान उसका समय और पैसा दोनों ही बचे।

 

 

इस कड़ी में दिल्ली मेट्रो यात्रा करने के तरीकों में भी कई फेरबदल करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि डीएमआरसी ने केंद्र सरकार की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना पर काम शुरू कर दिया है। साथ यात्रियों के किराया भुगतान की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो के सभी स्टोशनों पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट को अपग्रेड कर दिया है या फिर यह काम अंतिम चरण में है। ऐसे में जल्द ही दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को कैश लेस यात्रा की सुविधा मिलने वाली है।

 

 

दरअसल, डीएमआरसी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए क्विक रिस्पॉन्स (क्यूआर) कोड सेवा लाया है। इसके तहत मेट्रो ने निजी कंपनियों से ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ आमंत्रित किया है। इसमें डीएमआरसी ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (एएफसी), बैंक अकाउंट और रूपे आधारित लेन-देन को अपग्रेड करेगा।

 

 

फिलहाल यह सुविधा मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध है। इस लाइन पर टिकट एक मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे जाते हैं। अगले चरण में यात्रियों को वहां मौजूद क्यूआर-कोड को स्कैन करना होता है। मेट्रो यहां पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के इस्तेमाल की भी अनुमति देती है।

 

 

डीएमआरसी के कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन के डाइरेक्टर अनुज दयाल का कहना है कि क्यूआर कोड को लागू करने, ईएमवी एवं रूपे आधारित टिकटिंग को अपग्रेड करने के लिए डीएमआरसी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट निमंत्रित किया है।’ डीएमआरसी की मानें तो एएफसी सिस्टम विकसित किया है, उसे अपग्रेड करने की जरूरत है। अधिकारियों का कहना है कि यात्री 23 बैंकों की ओर से जारी रूपे कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.