सीबीआई फिर पहुंची प्राधिकरण.
यादव सिंह मामले की जांच कर रही सीबीआई बुधवार को एक बार फिर सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण के दफ़्तर में पहुँची।हालांकि इस बार सीबीआई का एक इंस्पेक्टर पहुंचा। सीबीआई इंस्पेक्टर ने सुबह से देर शाम तक यादव सिंह से जुडी तमाम जानकारियां जुटाई।
बताया जाता है की सीबीआई ने आवासीय, औद्यगिक और इंजीनियरिंग विभागों से जुडी जानकारियां जुटाई। यह सारी जानकारियां यादव सिंह के कार्यकाल से दौरान दिए गए ठेकों आवंटनों आदि से जुडी हैं। सीबीआई की मांग पर प्राधिकरण ने तमाम जानकारियों को उपलब्ध करा दिया है। अभी और भी जानकारियां सीबीआई मांगेगी लिहाजा चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर एके गोयल को इंजीनिरिंग विभाग और महाप्रबंधक विपिन गौड़ को आवंटन से जुडी जानकारियों को उपलब्ध कराने के लिए नोडल अफसर बनाया गया है।गौरतलब है कि इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई निलंबित इंजीनियर इन चीफ यादव सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है।
Comments are closed.