बड़ी खबर : दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में अब जाँच करेंगी सीबीआई 

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हाँ दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल में हुई कैदी अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में बड़ा फैसला लिया |

आपको बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस को अब दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दिया है, यह मांग अंकित के परिवार नहीं उठाई थी | कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 अक्टूबर तय की है |

साथ ही इसी दिन सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट फाइल देने का निर्देश दिया है | खासबात यह है की अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में डिप्टी जेलर समेत चार लोगों को सस्पेंड भी किया गया |

दरअसल, जेल में बंद एक कैदी ने खुद को इस मामले का चश्मदीद बताते हुए आरोप लगाया था कि जेल अधिकारियों ने अंकित की जान ली है, यह भी सामने आया कि अंकित की पुलिस वालों ने ही पिटाई की थी और उससे पहले सीसीटीवी कैमरे को बंद किया गया था |

बता दे कि अंकित गुर्जर 4 अगस्त को तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में मृत मिला था, गुर्जर के परिवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि पीड़ित को जेल अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था, क्योंकि उनकी नियमित रूप से बढ़ती मांग को पूरा नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसकी सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी गई | पुलिस ने भी अपनी जांच में पाया कि अंकित के साथ जेल अधिकारियों के साथ हाथापाई हुई थी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.