सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम।

Ten News Network

New Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ठंड की बढ़ती रफ्तार से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को फटकार के बाद राजधानी के सारे स्कूल दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर केंद्र सरकार पर भी हुआ है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से शीर्ष अदालत में हलफनामा दायर कर दिया गया है। आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। एक दिन पहले कोर्ट ने केंद्र से कहा था कि 24 घंटों के भीतर कोई ठोस कदम उठाएं नहीं तो हमारी तरफ से निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी टास्क फोर्स के गठन की बात कही जा चुकी थी।

केंद्र ने इंफोर्समेंट टास्क फोर्स और फ्लाईंग स्कवायड का गठन कर दिया है। टास्क फोर्स में 5 सदस्य होंगे, जिनके पास विधायी शक्तियां हैं। इसके अलावा समूह को सजा देने की शक्तियां भी दी गई हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि अगले 24 घंटे में फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या बढ़ा पर 40 कर दी जाएगी। इंफोर्समेंट टास्क फोर्स की अध्यक्षता एमएम कुट्टी (CAQM के चेयरपर्सन) करेंगे और CPCB के चेयरमैन तन्मय कुमार इसके सदस्य होंगे। केंद्र सरकार ने हलफ़नामे में कहा विभा दवान, मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पूर्व चेयरमैन एन के शुक्ला, आशीष दवान CAQM, NGO के सदस्य भी केंद्र सरकार की इंफोर्समेंट टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे।

आपको बतादें कि दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 385 रहा, जबकि नोएडा में एक्यूआई 562 और गुरुग्राम में एक्यूआई 413 दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद में पीएम 2.5 का लेवल 222 दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.