बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत से टेन न्यूज़ ने की खास बातचीत , चमोली घटना समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर हुई चर्चा

Rohit Sharma / Shubham Gupta

नई दिल्ली :– उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत से टेन न्यूज़ ने की खास बातचीत , चमोली जिले में हुई घटना को लेकर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने तुरंत कार्यवाही करके , बड़े हादसे से लोगों को बचाया है ।

 

 

साथ ही उन्होंने कहा कि चमोली में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है , हमारी सरकार दिन और रात में हालात के जायजा ले रही है । अभी तक 32 लोगों को मौत हुई है , 173 लोग अभी लापता है , जिनको ढूढ़ने का काम चल रहा है।

 

वही टेन न्यूज़ को बताया कि 2013 में कांग्रेस सरकार की तरफ से हुई लापरवाही को बीजेपी सरकार ने देखा है , जिसको लेकर उन्होंने कदम उठाने में कोई देरी नही की , क्योंकि कांग्रेस राज में बहुत ज्यादा देरी हो चुकी थी । इस घटना को लेकर हमारी एक ही प्राथमिकता थी कि लोगों को कैसे बचाया जा सके । पीएम मोदी खुद इस मामले का संज्ञान ले रहे थे , उनका निर्देश था कि कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।

 

 

साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार इस मामले में लगातार बात कर रही है , राज्य के मुख्यमंत्री खुद इस मामले में जायजा ले रहे है , गृहमन्त्री अमित शाह , पीएम मोदी खुद इस मामले में हस्तक्षेप है , जिससे लगता है कि इस संकट की घड़ी से हम जल्द निपटारा पा सकेंगे।

 

 

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से में समझता हूं कि पर्यटक कम रहेंगे , लेकिन ऐसा नही हुआ । पर्यटक काफी ज्यादा संख्या में उत्तराखंड में आ रहे है , क्योंकि मोदी सरकार ने इस घटना को बड़ी घटना में तब्दील नही होने दिया ।

 

 

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना वर्चस्व नही बना पाएगी , क्योंकि उत्तराखंड के निवासियों ने दिल्ली के हालात देखें है , किस तरह से दिल्ली में कोरोना महामारी के समय पर हाथ उठा दिए थे । ये सरकार उत्तराखंड राज्य के लिए कभी नही हो सकती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.