कोरोना से मौत पर परिजनों को 50,000 और अनाथ बच्चो को हर महीने 2,500 रूपए देगी दिल्ली सरकार
Ten News Network
New Delhi: दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कोरोना पीड़ितों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, उनके परिवार को 50 हजार रुपयों की मदद दी जाएगी|
इसके साथ ही अगर किसी के परिवार में कमाने वाले सदस्य (माता या पिता) की मौत हो जाती है तो बच्चों को 25 साल की उम्र तक 2500 रुपये प्रति महीने पेंशन मिलती रहेगी।
केजरीवाल ने आगे गरीबो को मुफ्त राशन प्रदान करने की घोषणा की, उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने राशन मुफ्त में दिया जाएगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी अगर ज़रूरत हुयी तो मुफ्त राशन ले सकते है। केंद्र की तरफ से भी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा।’
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.