Mumbai: मुंबई में आज सुबह जोगेश्वरी स्टेशन के निकट एक अप्रत्याशित घटना घट गई, यहां पर रफ्तार में चल रही बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा अचनाक ट्रेन से अलग हो गया,जिसके बाद ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई , किंतु संतोष जनक बात यह है कि डिब्बे के अलग होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।
बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस से डिब्बे के अलग होने पर, पश्चिम लाइन में लोकल एवं लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में थोड़ी देरी देखने को मिली।
रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि इस पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है,पर इसके चल्ते बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के सफर में देरी हूई है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंधेरी और जोगेश्वरी स्टेशनों के बीच घटित हुई है , जब ट्रेन का सबसे पिछला एलएचबी डिब्बा, ट्रेन से अलग हो गया। इस डिब्बे को आगामी स्टेशन पर खोला जाना था , किंतु यह जोगेश्वरी स्टेशन के निकट ही ट्रेन से अलग हो गया।
रेल अधिकारी का कहना है कि इस घटना के कारण महाराष्ट्र में पश्चिम लाइन पर उपनगरीय ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं , लेकिन प्रश्न तो यहां उठते हैं कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की उद्धव सरकार मुंबई में देश की पहली बुलेट ट्रेन के सपने देख रही है ,वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो हमसे और हमारे सिस्टम से पूंछती हैं कि क्या हम बुलेट ट्रेन के लिए तैयार हैं?
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.