दिल्ली : बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर लगाए नारे

ROHIT SHARMA / SAURABH KUMAR

दिल्ली : — बजट सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस के सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आज काली पट्टी बांधकर संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध किया |

इस प्रदर्शन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कई अन्य सांसद शामिल हुए | कांग्रेस सदस्यों ने भाजपा के कई नेताओं के विवादित बयानों के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार पर संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया |

कांग्रेस पार्टी सीएए और एनआरसी का खुलकर विरोध कर रही है , उसका आरोप है कि सरकार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अपनी नाकामियां छिपाने के लिए इन मुद्दों को उछाल रही है |

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है | संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधित किया , बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा , मध्यावकाश के बाद इसका दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को संपन्न होगा |

उधर राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में एक रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएए और एनआरसी को लेकर कहा कि अब भारत के लोगों को भारत में रहने के लिए नागरिकता सिद्ध करनी होगी, नरेंद्र मोदी कौन होते है ये निर्धारित करने वाले की मैं भारतीय हूं |


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.