देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 693 नए मामले, कुल 4067 मामलों में से 1445 जमात से जुड़े

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के हालात को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 4067 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सचिव ने बताया कि देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि देश के 4067 मामलों में से 1445 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है। भारत में जितने भी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनमें से 76 फीसदी मरीज पुरुष हैं और 24 फीसदी महिलाएं हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 30 लोगों की कल मौत हुई। मरने वालों में 63 फीसदी लोगों की उम्र 60 वर्ष के ऊपर थी, 30 फीसदी मरने वाले लोग की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच रही। वही कोरोना से मरने वाले सात फीसदी लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम रही।

सचिव ने कहा कि भारत में पिछले 13 दिनों में लॉकडाउन के बीच, रेलवे ने 1340 डिब्बों में चीनी, 958 डिब्बों में नमक और 316 डिब्बों में तेल भरकर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निधि से 1100 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। साथ ही आज 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई है।

सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान, अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचाया गया है। 13 राज्यों में, 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और आठ राज्यों में, 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल आवंटित किया गया है।

अग्रवाल ने कहा कि हमने कोविड-19 के रोगियों के संपर्क में आए लोगों और उनका इलाज कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की अनुमति दी है, हालांकि अभी तक इसकी प्रभावकारिता के सीमित प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर इसका उपयोग करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.