दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 422 नए मामले , अब तक कोरोना मरीजों की संख्या हुई 9755

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में 24 घण्टे में कोरोना वायरस की वजह से 19 और लोगों की मौत हो गई , जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 148 हो गई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने आज जारी एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,755 हो गई।

आपको बता दें कि शनिवार को मामलों की कुल संख्या 9,333 थी और 129 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को 472 नए मामले सामने आए थे जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

राजधानी में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा मामले आए। इस महामारी पर दिल्ली सरकार के सलाहकार और आईएलबीएस के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने चेताया है कि जुलाई तक संक्रमण के चरम पर पहुंचने की आशंका है।

उन्होंने बिना लक्षण वाले मरीजों को बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन में ढील मिलती है तो लोग और सचेत रहें।

सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 276 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 4202 लोग इलाज के बाद कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब 5405 एक्टिव केस हैं जिसका इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार सिर्फ 1758 मरीजों की हालत थोड़ी गंभीर है। इनमें से 155 मरीज आइसीयू में हैं। जिसमें से 26 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जबकि होम आइसोलेशन में 1983 मरीज हैं। इस तरह अस्पतालों से ज्यादा कोरोना पीड़ित होम आइसोलेशन में हैं। इनमें हल्का संक्रमण है। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में 153 और कोविड केयर सेंटर में 658 मरीज भर्ती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.