दिल्ली में अब तक 3108 कोरोना वायरस के मरीज , 24 घंटे में 190 नए मामले आए समाने 

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में 190 नए मरीज सामने आए , जिसके बाद यह 3 हजार के पार पहुंच गई। अब दिल्ली में कोरोना के 3108 मरीज हैं।

फिलहाल 877 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं , वहीं 54 ने अपनी जान गंवाई है। 2177 अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। अच्छी खबर यह है कि पिछले दो दिनों में किसी की इस बीमारी से मौत नहीं हुई है। हालांकि कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी नहीं हुआ।

अभी तक कोविड-19 के कारण जिन 54 लोगों की मौत हुई , उनमें से 29 की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा थी, 15 मृतकों की उम्र 50 से 59 के बीच थी और दस लोग 50 से कम उम्र के थे। रविवार तक शहर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,918 थी।

शहर मेंकंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 99 हो गई। चिन्हित कर दो नए इलाकों को सील कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के अनुसार निरंकारी गली, नक्षत्र गली, नाला बोरिंग गली, रावण वाली गली, जमीला मस्जिद बावली, दरगाह गुरुद्वारा वाली गली, ठाणे वाली गली और टर्मिनल वाली गली ‘और’ एच नंबर P-65 और एच नंबर -184, पिलानजी गांव को सील कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे तक देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 886 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28380 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह तक 6,362 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.