दिल्ली : नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी को हुआ कोरोना वायरस , बिल्डिंग को किया सील

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– नीति आयोग में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद इसकी इमारत को बंद कर दिया गया है | आपको बता दे कि नीति आयोग में एक अफसर को कोरोना का संक्रमण हुआ है |

खासबात यह है कि दिल्ली में कोरोना खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है | मेडिकल स्टाफ से लेकर सरकारी अफसर तक अब वायरस की चपेट में आ रहे हैं | वही अब नई दिल्ली स्थित नीति आयोग बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर काम करने वाले डायरेक्टर स्तर के अफसर में कोरोना की पुष्टि हुई है |

नीति आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज बिल्डिंग में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसकी सूचना सुबह 9 बजे अधिकारियों को दे दी गई है. नीति आयोग स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है. बिल्डिंग को सील कर दिया है |

एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद निर्णय यहां पर अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल , एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद शीर्ष कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को भी होम क्‍वारंटाइन में भेज दिए गए | अब यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि संक्रमित कर्मचारी किन-किन लोगों के संपर्क में आया है.जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह दो बार कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट आया था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.