कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी , 24 घण्टे अंदर 17 हज़ार के करीब लोग हुए संक्रमित , 113 की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना वायरस की महामारी एक बार फिर रफ्तार पकड़ती दिख रही है। 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से संक्रमण के 16 हजार 752 नए मामले सामने आए हैं।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 113 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान 11 हजार 718 संक्रमित उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 पहुंच गई है. अब तक कुल 1 करोड़ 7 लाख 75 हजार 169 संक्रमित कोरोना को मात भी दे चुके हैं।

 

देश में कोरोना के 1 लाख 64 हजार 511 एक्टिव केस हैं. इस बीमारी के कारण देशभर में 1 लाख 57 हजार 51 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 1 हजार 266 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

 

वही दिल्ली की बात करें तो 24 घण्टे के अंदर कोरोना के मामले में 250 से ज्यादा है , 3 की मौत है । मतलब साफ है कि कोरोना फिर से अपना रूप दिखा रहा है , जिसके चलते सरकार की फिर से चिंता बढ़नी शुरू हो गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.