दिल्ली बीजेपी और कांग्रेस को लगा झटका, कई नेता हुए आप में शामिल।

Ten News Network

दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता सुनील कक्कड़, सोनिया सचदेवा और कांग्रेस नेता गोल्डी यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने तीनों नेताओं को पार्टी मुख्यालय में सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर रखाव चड्डा ने कहा की दिल्ली और देश के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा रखने वाले भाजपा और कांग्रेस के सभी अच्छे लोग आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं।

उन्होने कहा कि जो भी लोग देश की बेहतरी के लिए आगे आकर काम करना चाह रहे हैं, उनके लिए अब एक ही मंच बचा है और वह है आम आदमी पार्टी। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता सोनिया सचदेवा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जनता की सेवा को लेकर जो विजन है, उससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुई हूं। वहीं, गोल्डी यादव ने कहा कि दिल्ली और देश के लिए कुछ करना है, तो उसका माध्यम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.