दिल्ली बीजेपी ने सीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन , कहा – एमसीडी का फण्ड रोक रही है केजरीवाल सरकार , काम में आ रही है बाधा

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में बीजेपी और केजरीवाल सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है | वही आज फिर बीजेपी ने अपनी मांगों को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया |

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है की दिल्ली सरकार एमसीडी को फण्ड नहीं दे रही है , जिसके कारण सफाई कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | साथ ही दिल्ली सरकार सिर्फ विज्ञापनों में पैसा बर्बाद कर रही है |

आपको बता दे कि दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने आज इस मसले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि राजनीतिक द्वेष के कारण अरविंद केजरीवाल की सरकार नगर निगमों के फंड नहीं दे रही, दिल्ली को गंदा शहर बता सफाईकर्मियों का अपमान कर रही है, दिल्ली के रखरखाव में बाधक बन रही है |

बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि 2020-21 वर्ष में एमसीडी के दिए फंड का 26% फंड भी दिल्ली सरकार ने नहीं दिया, क्यों ? आदेश कुमार गुप्ता ने लिखा कि 6 वर्षों से दिल्ली एमसीडी का फंड रोककर दिल्ली सरकार काम नहीं करने दे रही है |

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया गया कि केजरीवाल जी सिर्फ विज्ञापन से दिल्ली का विकास नहीं होगा, एमसीडी को फंड जारी कीजिए. दिल्ली में विकास कार्यों बढ़ाने में सहायता करें |

खासबात यह है कि दिल्ली की सत्ता पर भले ही आम आदमी पार्टी का कब्जा हो , लेकिन एमसीडी में अभी भी भाजपा का दबदबा है. ऐसे में लगातार दोनों के बीच कई मसलों पर रार रहती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.