पहले दिन वैक्सीन सेंटर पहुंचे बच्चों ने दिखाया उत्साह, अच्छे इंतज़ाम के लिए की सरकार की तारीफ
Ten News Network
New Delhi (03/01/2022): देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है जिसकी आज से शुरुआत हो गई है। राजधानी दिल्ली के अलग-अलग केंद्रों पर भारी संख्या में बच्चे वैक्सिंग की पहली खुराक लेने के लिए काफी उत्साहित दिखे। राजधानी दिल्ली के अलग-अलग केंद्रों पर 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में सर्वोदय विद्यालय में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। वैक्सीन लगा रहे बच्चों से टेन न्यूज़ ने बात की तो बच्चों ने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने यह फैसला बिल्कुल सही लिया है। बच्चों ने कहा कि जिस तरीके से हिंदुस्तान में कोरोना के केसे बढ़ रहे हैं ऐसे में बच्चों को वैक्सीन लगाने का जो सरकार काम कर रही है यह बहुत हीं अच्छा निर्णय है।
वैक्सीन लगवाने आए छात्रों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग हमारे उम्र के हैं 15 से 18 वर्ष जिनकी उम्र हो चुकी है वह जल्द से जल्द वैक्सीन लें इससे कोरोना के खिलाफ हम लड़ाई लड़ने में एक सहायक भूमिका निभा सकते हैं। छात्रों ने अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अपने उम्र के साथियों से वैक्सीन लगाने की अपील की। छात्रों ने कहा कि सरकार की तरफ से वैक्सीन सेंटर पर बहुत अच्छा इंतजाम किया गया है। हम सभी से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द वैक्सिंग लगाएं और कोरोना को हराएं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ऐलान किया था कि 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी शुरुआत हो गई है। 15 से 18 वर्ष के लोगों को राशन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 जनवरी 2022 से हो गई थी।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर सर्वोदय विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों के साथ आए माता पिता ने कहा कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है। अभिभावकों ने सरकार से अपील किया कि जल्द से जल्द छोटे बच्चों के लिए भी वैक्सीन लाने की जरूरत है। “सरकार से हम अपील करते हैं की छोटे बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का काम जल्द से जल्द देश के अंदर किया जाए।”
आपको बता दें कि दिल्ली में कुल 159 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर साउथ वेस्ट जिले में हैं। वहीं स्कूलों में बने वैक्सीनेशन सेंटर के लिए खास प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं। दिल्ली के सभी 11 जिलों में 15-18 आयु वर्ग के लिए ये वैक्सीनेशन सेंटर को मार्क किया गया है। सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी, पॉलीक्लिनिक, दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।
इसके अलावा, सेंट्रल दिल्ली में 17, ईस्ट दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18, नॉर्थ दिल्ली में 11, नॉर्थ ईस्ट में 16, नॉर्थ वेस्ट में 12, शाहदरा में 10, साउथ दिल्ली में 11, साउथ ईस्ट दिल्ली में 13 और वेस्ट दिल्ली में 15 वैक्सीनेशन सेंटर्स बच्चों के लिए चिह्नित किए गए हैं।
आपको बतादें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में करीब 13 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लग चुका है। वहीं, इस उम्र वर्ग के करीब 34 लाख बच्चों ने टीकाकरण के लिए पंजिकरण कराया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार, इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सिन’ टीके की खुराक दी जा रही है।