Delhi Customs Brokers Association स्वर्ण जयंती समारोह में संस्कृति एवं देशभक्ति का अनोखा संगम
टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (20/12/2022): DCBA ने स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करवाया जिसमें DCBA के सम्मानित पदाधिकारी , कस्टम विभाग के उच्च अधिकारी समेत कई जानी मानी हस्तियाँ उपस्थित रही । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, फिर राष्ट्र गान हुआ। कार्यक्रम में मशहूर कवयित्री डॉ गौरी मिश्रा और मशहूर हास्य कलाकार भी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम को ख़ुशनुमा बना दिया ।
टेन न्यूज़ के रिपोर्टर से बात करते DCBA के 50 वर्ष पूर्ण होने पर वर्तमान DCBA President पुनीत जैन ने कहा ” जिस समय DCBA की स्थापना हुई थी उस समय बहुत ही सीमित कस्टम ब्रोकर्स इस संस्था में आए थे। उस समय सरकार द्वारा भी बहुत सारी बाधाएं कस्टम क्लीयरेंस में होती थी ,लाइसेंसिंग बहुत ज्यादा थी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर। परंतु इन सालों में सरकार की तरफ से भी बहुत सारे बदलाव आए हैं , सरकार ने और डीसीबीए ने बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है । DCBA अब मैनुअल मोड से डिजिटल मोड में परिवर्तित हो चुका है , और इसी आगे बढ़ने और बदलाव को अपनाते हुए प्रगति करने की वजह से लोगों का DCBA में भरोसा बढ़ा है। उन्होंने आगे बताया कि DCBA के जो कस्टम ब्रोकर होते हैं बहुत ही सक्षम होते हैं वह परीक्षाएं पास करके पेशेवर की श्रेणी में आ जाते हैं। इसीलिए सरकार यह समझती है की DCBA की तरफ से जो भी सुझाव आएंगे वह बड़े रचनात्मक होंगे और इसी वजह से DCBA एसोसिएशन की बातों को सुनती है , एलऔर हमें आगे ट्रेड फैसिलिटेशन मैं बढ़ावा मिलता है।”
DCBA के पूर्व President S Ramakrishna ने टेन न्यूज से बात करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी की अगर हम बात करें तो पूरे हिंदुस्तान में सिर्फ एक मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ही है जो टेक्नोलॉजी पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है । इसलिए DCBA की जितनी प्रक्रिया है वह भी सारी डिजिटलाइज हो चुकी है। और हम भी समय के साथ बदलाव को अपनाते हुए पूरी तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के दौरान जितने एयरक्राफ्ट एक कस्टम ब्रोकर के रूप में हमने हैंडल किए थ, उनकी संख्या बहुत ज्यादा थी और सिर्फ 10 से 15 मिनट में कस्टम क्लीयरेंस हो जाता था इसमें सरकार की भी सहानुभूति हमारे साथ थी।
Zubair Riaz Kamili, Commissioner of Customs (Airport & General) ने DCBA के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी और कहा की कस्टम एक्ट जिसके तहत यह सब लाइसेंसड है । इस एक्ट की हमने अभी 60 वीं वर्षगांठ मनाई है , तो आप यह समझ सकते हैं कि डिपार्टमेंट और DCBA का कितना गहरा रिश्ता है , हम आगे भी DCBA से सहयोग की आशा करते हैं और डिपार्टमेंट की तरफ से DCBA के सदस्यों को भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी लोग कस्टम डिपार्टमेंट को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, रेडटेप को खत्म करना चाहते हैं और एक ऐसा इंटरफेस बनाना चाहते हैं जिसमें किसी को भी शिकायत की गुंजाइश ना रह जाए।
DCBA Secretary देवेंद्र भदौरिया ने कहा की हमें यह समझना होगा कि DCBA मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के तहत कस्टम ब्रोकर रेगुलेशन के तहत सभी कस्टम ब्रोकर्स को लाइसेंस प्राप्त होता है, लेकिन हमारे लोगों का यह मानना है कि ब्रोकर शब्द इस्तेमाल होने की वजह से एक पेशेवर की भावना उत्पन्न नहीं हो पाती है। तो हमारी यह मांग है भारत सरकार से कि जिस तरह से हम जीएसटी के प्रैक्टिशनर को जीएसटी प्रैक्टिशनर कहा जाता है उसी प्रकार हमें भी कस्टम ब्रोकर की जगह कस्टम प्रैक्टिशनर कहा जाए।
DCBA के पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारी , बड़ी हस्तियाँ , कलाकारों , मीडिया से बिपिन शर्मा , रजनी पवाँर , टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली का सम्मान भी किया। DCBA के सदस्यों ने अपने परिवारजनों के साथ कार्यक्रम में खूब आनंद उठाया।।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.