नई दिल्ली :– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया । शिक्षा और चिकित्सा जैसे मुद्दों को लेकर यूपी में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के सामने यूपी सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली के स्कूल बनाम यूपी मॉडल पर बहस की चुनौती दे डाली , जिस पर अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा की कल जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आप पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो 70 सालों में पहली बार यूपी के नेताओं ने स्कूल और अस्पताल की बात करना शुरू की।
उनके मुंह से स्कूल और अस्पताल की बात निकलना शुरू हुई.” उन्होंने कहा कि ”उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने कहा कि वो दिल्ली स्कूल मॉडल बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस करना चाहते हैं. उन्होंने आकर यूपी के स्कूल देखने की चुनौती भी दी है. मुझे दोनों चुनौतियां स्वीकार हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब सीएम ने कहा कि हम 2022 का यूपी चुनाव लड़ेंगे, यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने हमें दिल्ली के स्कूलों के मॉडल बनाम यूपी स्कूलों के मॉडल पर बहस के लिए चुनौती दी. सिसोदिया ने कहा कि मुझे चुनौती स्वीकार है. मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आऊंगा. मुझे बताएं कि बहस के लिए कौन होगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनकी आदत है भ्रमित करने की. वह दिल्ली में बेनकाब हो चुके हैं, यूपी में उनकी दाल गलने से रही।
उन्होंने कहा कि आपने सदी के सबसे बड़े संकट कोरोना महामारी के दौरान पूर्वाचल के लाखों लोगों का जो अपमान किया है, उसका जवाब देना चाहिए. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार पर जो टिप्पणी की थी, उसका जवाब देना चाहिए. आपने कितने लोगों को रोजगार दिए. आपने कितने अस्पताल, मेडिकल कॉलेज बनवाए, कितने एम्स जोड़े यह आपको बताना चाहिए.” उन्होंने कहा कि, “एक मशहूर कहावत है मुंगेरीलाल के हसीन सपने. अब 2022 के बाद इस मुहावरे को बदला जाएगा, केजरीवाल के हसीन सपने।