उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जारी की दिल्ली की जीएसटी गाइडलाइंस
ROHIT SHARMA
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की कल विधानसभा में जीएसटी एक्ट को पास करेंगे लेकिंन ये जीएसटी ठीक से लागू होना चाहिए | जितना कम टैक्स होगा उतना सरल टैक्स कलेक्शन ओर इम्प्लीमेंटेशन होगा और व्यापारी ओर ट्रेडर के हित को इसमें सबसे ज्यादा तवज्जो मिलनी चाहिए |
साथ ही मनीष सिसोदिया का कहना है की हमारी पार्टी जीएसटी का समर्थन करती है एक्ट में कही कोई प्रॉब्लम नही है लेकिन जितना कम टैक्स होगा उतना ज्यादा फायदा होगा और जितना जटिल ये होगा उतनी व्यपारी और लोगों की समस्या बढ़ेगी।दिल्ली में हमने कई आइटम पर 12.5 से घटाकर 5% किया | वही दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आज व्यपारियो की बैठक हुई जिसमे व्यपारियो ने टैक्स को लेकर समस्या बताई चश्मा , आटा , होटल इंडस्ट्री , झाड़ू , ऑटो पार्ट ट्रेक्टर , बाथरूम मनुफैक्टर आदि पर सबसे ज्यादा टैक्स है जिसको कम करना चाहिए और 3 जून की बैठक में ये बाते रखेंगे । | वही मनीष सिसोदिया ये भी कहा की झाड़ू पर भी 5 से 18% कर दिया है। पोलिटिकल हमारा चुनाव चिन्ह है लेकिन सफाई अभियान का तोह ध्यान रखना था |