Delhi Govt. has requested Delhi Police to enforce total ban tobacco (News in English,Hindi font)

दिल्ली पुलिस से राज्य सरकार का गुटखा और पान मसाला की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने का आग्रह
गुरुग्राम 11 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर राजधानी में गुटखा ,पान मसाला, सुगंधित तम्बाकू तथा अन्य ऐसे सभी तम्बाकू उत्पादों के भंडारण, निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने को कहा है। दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (प्रवर्तन) को लिखे पत्र में विभाग के उपायुक्त ने सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि माननीय न्यायालय ने गुटखा ,तम्बाकू वाला पान मसाला तथा निकोटिन की बिक्री और निर्माण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
अपने पत्र के साथ सर्वोच्च न्यायलय के 23 सितंबर 2016 के आदेश की कापी संलग्न करते हुए खाद्य उपायुक्त जय प्रकाश ने राजधानी में अदालत के आदेश को पूरी तरह पालन कराने का आग्रह किया है।
श्री प्रकाश ने पुलिस उपायुक्त (प्रवर्तन) को गुटखा ,तम्बाकू वाला पान मसाला तथा निकोटिन की बिक्री और निर्माण पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने पहले ही 13 अप्रैल 2016 को अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना को दिल्ली उच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दायर कर चुनौती दी गई। लेकिन सर्वोच्च न्यायलय ने सेंट्रल एरनकोट मार्केटिंग एंड कारपोरेशन एवं अन्य बनाम भारतीय संघ के मामले की सुनवाई करते हुए 23 सितंबर 2016 को गुटखा , तम्बाकू वाले पान मसालों और निकाटिन की बिक्री और निर्माण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के आदेश दे दिए।
खाद्य उपायुक्त ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले से ही अधिसूचना जारी कर राजधानी में सुंगधित, स्वादिष्ट ,किसी भी प्रकार मिश्रित किए जाने वाले गुटखा , पान मसाला या ऐसे किसी भी नाम के तम्बाकू उत्पादों की बिक्री, भंडारण और निर्माण पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध पैकेट खुले में बिने वाले तम्बाकू उत्पाद पर भी लागू होगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस को इस अधिसूचना के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए।
गौरतलब है कि संबंध हैल्थ फाउंडेशन की ओर से पिछले दिनों एक प्रतिनिधमंडल ने खाद्य सचिव से सर्वोच्च न्यायलय के इस आदेश का पालन कराने के लिए मिले थे।
टाटा मेमोरियल के प्रोफेसर एंव कैंसर सर्जन डा.पकंज चतुर्वेदी ने भी दिल्ली सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है और उम्मीद जताई है कि दिल्ली पुलिस लोकहित को ध्यान में रखते हुए सर्वोच्च न्यायलय के आदेश को पूरी तरह पालन कराने में सहयोग करेगी। कैंसर का 40 प्रतिशत कारण तंबाकू है। अस्पताल में प्रतिदिन जो कैंसर रोगी आते है उनकी उम्र बहुत कम होती है। जेा कि बेहद चिंताजनक है।
उन्होने कहा कि दिल्ली में 24.3 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते है। यंहा पर करीब दस हजार छह सौ लोग तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के सेवन से प्रतिवर्ष मर रहें है। वंही यंहा पर 30.7 लाख लोग इन उत्पादों का सेवन किसी न किसी रुप में करते है।
उन्होेने बताया कि दिल्ली में बच्चे दस वर्ष से कम उम्र में ही तंबाकू उत्पादेां का सेवन भी शुरु कर देते है, जो कि हम सभी के लिए चिंता का विषय है। करीब 81 बच्चे प्रतिदिन तंबाकू उत्पादेां के सेवन की शुरुआत करते है।
संबध हेल्थ फाउडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर डा.हिना शेख ने बताया कि सरकार का यह कदम सराहनीय है और राजधानी में गुटखा एवं तम्बाकू उत्पादों की बिक्री और निर्माण पर पूरी तरह रोक लगने से लोगों की तम्बाकू, गुटखा और पान मसाला के सेवन की आदतों में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि इस समय एनसीआर और राजधानी में इस तरह के खतरनाक तम्बाकू उत्पादों से बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इस आदेश के लागू हो जाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका अनुकूल असर पड़ेगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

डा.हिना शेख
96760 35687

संजय सेठ
9810311605

delhi police order fssa news in krutidev font.docx

delhi police order fssa.news in english.docx


Warning: mysqli_query(): (HY000/3): Error writing file '/tmp/MYfd=187' (OS errno 28 - No space left on device) in /var/www/tennews_in_usr/data/www/tennews.in/wp-includes/class-wpdb.php on line 2351

Comments are closed.