NEW DELHI (20/12/21): दिल्ली में ओमिक्रॉन और कोरोना के केस लगातार बढ़ने लगे हैं, जिससे सरकार के सामने चिंता का विषय बना हुआ है। बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को दिल्ली कैबिनेट और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक अहम बैठक हुई।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के एक साथ चार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो गई है। बताया जा रहा है कि यह चारों मरीज दिल्ली के निजी अस्पताल मैक्स में भर्ती हैं। हालांकि चिंताजनक खबरों के बीच राहत की बात ये है कि कुल 26 मरीजों में से 12 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 14 का इलाज अभी जारी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन के खतरे से लड़ने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आज एलजी साहब की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई जिसमें कई विशेषज्ञ मौजूद थे। उन्होंने ओमिक्रॉन के बारे में कई बातें बताईं जैसे कोरोना का यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है लेकिन इसके लक्षण बेहद हल्के होते हैं। इसमें बहुत कम मामलों में अस्पताल जाना पड़ता है और मौतें भी बहुत कम होती हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अस्पातलों और दवाओं की जरूरत पडे़गी तो दिल्ली सरकार ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं। हमने बेड से लेकर दवाओं तक सभी इंतजाम कर रखे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामलों से निपटने के लिए हमें अपने होम आइसोलेशन प्रोग्राम को सुदृढ़ करने की जरूरत होगी जिसके लिए हम 23 दिसंबर को बैठक करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दूसरा फैसला ये लिया गया है कि दिल्ली में अब जितने भी कोरोना के मामले आएंगे उन सबको जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लैब भेजा जाएगा। जिससे यह पता लगाया जा सके कि दिल्ली में ओमिक्रॉन और अन्य वैरिएंट के कितने केस हैं ताकि उस हिसाब से आगे की रणनीति बनाई जा सके।
कोरोना के हर वैरिएंट से लड़ने में मास्क सबसे जरूरी हथियार है, यही वजह है कि केजरीवाल ने भी लोगों ने मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क हर हाल में लगाएं वरना कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा।
केंद्र से की बूस्टर डोज लगाने की इजाजत देने की अपील
केजरीवाल ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र से अपील की है कि वह दिल्ली के लोगों को बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दे। सीएम बोले कि दिल्ली में बूस्टर डोज लगाने के लिए पूरी आधारभूत संरचना है ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दी जाए।