कोरोना संकट पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान , दिल्ली में खत्म हो रहा दूसरे चरण का पीक

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देख सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपना बयान जारी किया है | अरविंद केजरीवाल ने कहा है की दिल्ली में अब कोरोना के केस कम होने वाले है |

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में अब कोरोना का दूसरे चरण का पीक खत्म होने की कगार पर है। जिसके कारण अब कोरोना के केस में गिरावट देखने को मिलेगी |

सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरोना का दूसरा पीक 15 अगस्त को शुरू हुआ और 16 सितंबर से खत्म होने की कगार पर है। उनके अनुसार दिल्ली में अब नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा घट रहा है।

दरअसल दिल्ली में अगस्त के अंतिम सप्ताह में कोरोना के केस बढ़ने लगे थे। प्रतिदिन हजार मामलों से शुरू होकर हर सितंबर 4 हजार मामले प्रतिदिन तक ये आंकड़ा पहुंचा।

हालांकि इस दौरान दिल्ली सरकार द्वारा टेस्टिंग को लगभग 3-4 गुना बढ़ा दिया गया। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के कारण दिल्ली में संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.