दिल्ली-कटरा के बीच आज से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, जानें किराया और समय

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वालों को श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे ने आज बड़ा तोहफा दिया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । आपको बता दे कि दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली इस हाईस्पीड ट्रेन से आम आदमी 5 अक्टूबर से सफर कर पाएंगे।

इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे 8 घंटे में दिल्ली से कटरा के बीच का सफर तय होगा , क्योंकि फिलहाल अभी दिल्ली से कटरा जाने में ट्रेन से करीब 12 घंटे का वक्त लगता है । ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से 4 घंटे का समय कम लगेगा ।



खासबात यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी । कटरा से वापसी में यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी , यह सुपरफास्ट ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

वही नई दिल्ली से कटरा के बीच यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मूतवी स्टेशन पर रुकेगी । वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है , वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच हैं, जिसमें बैठने के लिए 1128 सीट हैं । इसमें सामान्य चेयर कार के 14 डिब्बे हैं, जिनमें 936 सीटें हैं , जबकि 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बे में 104 सीटें हैं ।

वही दूसरी तरफ नई दिल्ली से कटरा तक का चेयरकार का किराया 1630 रुपये है । इसमें 1120 रुपये बेस फेयर, 40 रुपये रिवर्जेशन चार्ज, 45 रुपये सुपरफास्ट चार्ज और 61 रुपये जीएसटी है , जबकि कैटरिंग चार्ज के तौर पर 364 रुपये देने होंगे।

वहीं इस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए यात्री को करीब 3015 रुपये चुकाने होंगे । इसमें 2337 रुपये बेस फेयर, 60 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 75 रुपये सुपरफास्ट चार्ज और 124 रुपये जीएसटी है , जबकि कैटरिंग चार्ज के तौर पर 419 रुपये चुकाने होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.