दिल्ली और पंजाब पुलिस ने 4 अफगानियों को किया गिरफ्तार , 80 करोड़ का ड्रग्स किया बरामद

नई दिल्ली :– दिल्ली और पंजाब पुलिस ने दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में चल रहे ड्रग्स बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पंजाब औऱ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 4 अफगानियों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे कि आरोपियों से 17 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बारमद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 करोड़ बताई जा रही है ।

खासबात यह है कि सैनिक फार्म दिल्ली के पाश इलाकों में से एक है लेकिन इसी पॉश इलाके की कोठी नम्बर 227 में बीते कुछ दिनों से ड्रग्स बनने का कारोबार चल रहा थां जिसका पंजाब और दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

पंजाब के एएसपी होशियारपुर तुषार गुप्ता के मुताबिक पंजाब पुलिस तकरीबन 25 से 30 दिनों से इस गिरोह की रैकी कर रही थी और लगातार इंफॉर्मेशन जुटा रही थी आखिर में पंजाब पुलिस को इनपुट मिला कि एक अफगानी गिरोह दिल्ली के सैनिक फॉर्म की कोठी नम्बर 227 मे (ड्रग )हेरोइन बनाने का कारोबार कर रहे हैं।

जिसके बाद पंजाब पुलिस की टीम के साथ दिल्ली पहुचे और नेब सराय थाना पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सैनिक फॉर्म की 227 नंबर कोठी में छापा मारा। पुलिस को हेराइन के अलावा मौके से मिश्रित रसायन, एसिड और लैब उपकरण भी बरामद किए. ये फैक्ट्री सैनिक फॉर्म में बने एक फॉर्म हाउस पर चल रही थी, जिसे इन आरोपियों ने किराए पर ले रखा था. काफी देर तक ऑपरेशन चलेन के बाद पंजाब आरोपियों को लेकर वहां से रवाना हो गई।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.