एसडीएमसी ने बढ़ाया 34 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स , आप पार्टी ने किया विरोध , पढें पूरी खबर

Ten News Network

नई दिल्ली :– आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि साउथ एमसीडी ने जनता को फिर से लूटने का काम शुरू कर दिया है।

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एसडीएमसी ने जनता को लूटने के लिए 34 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा दिया है। जिसके चलते एसडीएमसी इलाके में रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस टैक्स से साउथ एमसीडी को 150 करोड़ का फायदा होगा।

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक तरफ साउथ एमसीडी होडिंग वालो का कर्ज माफ कर रही है , वही दूसरी तरफ जनता को लूट कर 150 करोड़ रुपये कमाना चाहती है। वही इस मामले में आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है । बीजेपी सिर्फ जनता को लूटना चाहती है , जो आम आदमी पार्टी नही करने देगी।

 

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार ने देश मे डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ा रही है , जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई है , अब उनकी एमसीडी टैक्स बढ़ा रही है। आम आदमी पार्टी ने कोरोना महामारी में सर्किल रेट घटाए , जिससे लोगों को सुहलियत मिले सके ।

 

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवासियों को परेशनियों न हो , इसके लिए ड़ोर स्टेप राशन डिलीवरी योजना लागू करने जा रही थी , इस पर बीजेपी ने रोक लगा दी । अब इस योजना से मुख्यमंत्री का नाम भी हटा दिया है , फिर भी इस योजना को लागू नही कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.