नई दिल्ली :– दिल्ली सरकार अगस्त महीने से राजधानी के लोगों को हेल्थ कार्ड जारी करेगी। इसकी शुरुआत सरकारी अस्पताल से होगी। इसे लेकर सरकार की ओर से निविदा जारी कर दी है। इसके तहत दिल्ली वालों का हेल्थ रिकॉर्ड सरकार के पास होगा। सभी अस्पताल भी आपस में लिंक होंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सरकार ने हेल्थ इनफॉर्मेंशन मैनेजमेंट के तहत अपने अस्पताल, पॉली क्लीनिक और डिस्पेंसरी को क्लाउड सर्वर के जरिए आपस में जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री खुद योजना की निगरानी कर रहे हैं। अभी तक योजना को लेकर कई समीक्षा बैठक भी कर चुके हैं। सरकार के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारी एक जगह क्लाउड सर्वर पर उपलब्ध होगी, जिससे पता चलेगा कि किस अस्पताल में क्या सुविधा है।
पहले चरण में इससे सिर्फ दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। उसके बाद निजी अस्पतालों को जोड़ने पर काम होगा।
अस्पतालों, पॉली क्लीनिक, डिस्पेंसरी को आपस में लिंक करने के साथ सरकार दिल्लीवालों के लिए ई-हेल्थ कार्ड भी जारी करेगी। इसमें एक व्यक्ति अगर किसी सरकारी अस्पताल में दिखाने जाता है तो उसकी सभी जानकारी भी क्लाउड सर्वर पर उपलब्ध होगी।
अगर वह दूसरे सरकारी अस्पताल में जाता है तो उसकी बीमारी की हिस्ट्री को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे बेहतर इलाज देने में आसानी होगी। सरकार अस्पतालों को लिंक करने के साथ इस पर भी काम कर रही है।