दिल्ली स्पेशल सेल ने किया किन्नर हत्याकांड का खुलासा , 2 ईनामी कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को किया गिरफ्तार

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इनामी कांट्रैक्ट किलर्स को गिरफ्तार कर नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुए एक किन्नर की हत्या का खुलासा किया। पहले अपराधी पर 1 लाख और दूसरे पर 50 हजार का इनाम था।

 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि किन्नरों के इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक गुट के किन्नरों ने दूसरे गुट के किन्नर की हत्या के लिए 55 लाख की सुपारी दी थी।

 

बता दें कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मवीर की टीम ने दो वांटेड कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गगन पंडित दिल्ली के पश्चिमी विहार का रहने वाला है. इस पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा हुआ था, जबकि गिरफ्तार वरुण पंडित पर 50 हजार का इनाम था. गगन और वरुण दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में 5 सितंबर 2020 को एक किन्नर की हत्या के केस में वांटेड थे।

 

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, 5 सितंबर 2020 को 2 स्कूटी सवार बदमाश आमिर और गगन ने एकता जोशी नाम की किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

गिरफ्तार गगन पंडित ने पूछताछ में बताया किन्नर एकता जोशी की हत्या के लिए 55 लाख रुपये की सुपारी मिली थी और हत्याकांड को 7 लोगों ने अंजाम दिया था. गगन ने बताया कि वो किन्नर एकता जोशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.