नई दिल्ली :– उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली में बदमाशों का ख़ौफ़ पुलिस खत्म करने में लगी हुई है । ईनामी बदमाशों के एनकाउंटर लगातार जारी है । वही आज कुख्यात बदमाश विकास दुबे को गिरफ्तार किया ।
वही आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आज एक ऑपरेशन में टीम ने दिल्ली के मोस्ट वांटेड कुख्यात बदमाश संदीप ढिल्लू को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
पुलिस ने बताया कि संदीप दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था ।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि संदीप ढिल्लू पर 2 लाख का इनाम घोषित था. संदीन के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में हत्या, एक्सटॉर्शन के कई मामले दर्ज है ।
बताते चलें कि संदीप ढिल्लू का नाम दिल्ली के टॉप और कुख्यात अपराधियों की गिनती में शामिल है. पिछले काफी समय से दिल्ली पुलिस को ढिल्लू की तलाश थी. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया है