दिल्ली पुलिस ने किया राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढें पूरी खबर

Ten News Network

नई दिल्ली :– राहुल गांधी के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि तीन कृषि कानून के खिलाफ राहुल गाँधी खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुँचे थे। ट्रैक्टर पर कृषि कानून वापस की माँगो का पोस्टर और बैनर लगा था , जिससे प्रतीत हुआ कि राहुल गाँधी ने ट्रैक्टर मार्च निकाला।

जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही संसद मार्ग थाने में कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एमवी एक्ट,आईपीसी 188 और महामारी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

राहुल गांधी ट्रैक्टर लेकर पार्लियामेंट तक कैसे पहु्ंचे इस बात की जांच भी दिल्ली पुलिस कर रही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक कि जांच में पता चला है कि रविवार देर रात एक कंटेनर में रखकर ट्रैक्टर को लुटियन जोन इलाके में लाया गया था।

दरअसल, संसद के मानसून सत्र के कारण इलाके में धारा-144 लागू रहती है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई बीजेपी नेताओं ने ट्रैक्टर मार्च को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। इस ट्रैक्टर के आगे और पीछे कोई नंबर प्लेट भी नही थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी की ओर से इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली गई थी।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल ये ट्रैक्टर केस प्रॉपर्टी है, इस ट्रैक्टर के आगे और पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं होने के कारण इसके मालिक का भी कोई पता अभी नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक नई दिल्ली इलाके में ट्रैक्टर चलाने और लाने पर पहले से ही पाबंदी है ऐसे में ये मोटर एक्ट का सीधा-सीधा उल्लंघन है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.