दिल्ली पुलिस की नई पहल, सकरी गलियों में होगी अब साइकिल से गश्त
ROHIT SHARMA
दिल्ली पुलिस ने आज एक नई पहल शुरू करी है दिल्ली के निवासियो की सुरक्षा को लेकर आज दिल्ली पुलिस द्धारा आज बीसाइकिल लॉन्च किया गया |
आपको बता दे की बीसाइकिल लॉन्च इसलिए किया गया है की जिस तरह दिल्ली में छोटी सड़क है जिसमे पीसीआर वैन नहीं जा सकती उसके लिए अब ये संकरी गलियों में दिल्ली पुलिस की साइकिल द्धारा गश्त की जाएगी | जिससे दिल्ली में हो रहे अपराध को कम किया जा सके | वही इस योजना का शुभारंभ दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल पटनायक , भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल गार्ड को रवाना किया गया | साथ ही ये सिपाही दिल्ली के नार्थ ईस्ट में 30 साईकल गार्ड शाहदरा डिस्ट्रिक में 15 साइकल गार्ड ईस्ट दिल्ली में 20 साइकल गार्ड तैनात रहेंगे | वही दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल पटनायक का कहना है की दिल्ली में बहुत ज्यादा संकरी गलिया है जिसमे पीसीआर गस्त नहीं कर पाती थी इसलिए अब दिल्ली की जनता के लिए अब दिल्ली पुलिस के सिपाही साइकिल से गस्त करेंगे |